इससे दर्दनाक वीडियो आपने नहीं देखा होगा!

By Agrahi
|

iPhone 8 और iPhone 8 Plus के डिज़ाइन में वैसे तो कुछ खास नया नहीं है, लेकिन इसका ग्लास बैक, फोन को बेहद खुबसूरत बनाता है। इसके ग्लास बैक की मदद से इस फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। आईफोन प्रीमियम होते हैं और यह ग्लास बैक इन्हें और भी प्रीमियम बना देती है, साथ ही बेहद डेलिकेट भी।

डेलिकेट इसलिए क्योंकि ग्लास बैक है, ऐसे में यूज़र्स को और भी संभलकर इसे इस्तेमाल करना होगा। फोन को यदि आप सेफ रखना चाहते हैं तो बेहतर है की आप एक मजबूत कवर जरुर खरीद लें, जिससे यदि गलती से भी फोन आपके हाथ से छूट जाए तो नुकसान न हो।

ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल और 70 जीबी डाटा का तोहफाये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल और 70 जीबी डाटा का तोहफा

ऐपल की मानें तो इन स्मार्टफोन में कंपनी ने सबसे मजबूत ग्लास बैक दी है। अब बैक चाहे कितनी भी मजबूत हो, है तो ग्लास ही। फोन की स्क्रीन को भले ही आप एक बार चेंज करने की सोच सकते हैं। लेकिन इसकी ग्लास बैक की कीमत काफी ज्यादा है।

इससे दर्दनाक वीडियो आपने नहीं देखा होगा!

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल के कई एम्प्लाइज ने बताया है कि ग्लास बैक को बदलने के लिए आपको $129 और ऐपलकेयर+ के लिए $99 का खर्चा होगा, यानी कि करीब 14,752 रुपए। जबकि इसकी टूटी स्क्रीन को आप $29 यानी कि करीब 1,876 रुपए में बदल सकते हैं।

इस वीडियो में आईफोन 8 का ड्रॉप टेस्ट है, जब इतना महंगा फोन गलती से गिर जाए तो जाहिर है कि दर्द भी तगड़ा होगा। यदि आप भी आईफोन 8 खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस वीडियो को जरुर देख लें।

Best Mobiles in India

English summary
iPhone 8 Drop test video, everyone should watch this video before buying iPhone 8.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X