आइफोन में लगी आग, 13 साल की लड़की हुई घायल

By Rahul
|

स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी एपल एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है, यूएस में एक 13 साल का बच्‍चा आईफोन में आग लगने की वजह से घायल हो गया है। WMTW.com की रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा क्‍लास रूम में उस समय हुआ जब 13 साल की लड़की अपने पेंट की पिछली पॉकेट में आईफोन रखे थी। जैसे ही वह क्‍लासरूम की ब्रेंच में बैठी उसकी पिछली पॉकेट से धुआ निकलने लगा और अचानक आग लग गई।

क्‍लास मै मौजूद क्‍लासमेट और स्‍कूल टीचर ने तुरंत कंबल डालकर आग को बुझाया। बच्‍ची को साउर्थन मैन मेडिकल सेंटर पर भर्ती कराया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एपल के किसी गैजेट में आग लगी हो। नवंबर 2013 को आस्‍ट्रेलिया में आइपैड डेमो यूनिट में आग लग गई थी।

लेकिन ऐसा उन डिवाइसों में हुआ था जो एपल के ओरीजनल चार्जर की जगह नकली चार्जर से चार्ज की जाती थी इसके लिए एपल ने एक अभियान भी चलाया था जिसमें फ्री सभी नकली एपल चार्जरों के बदले ओरीजनल चार्जर दिए गए थे।

1

1

फोन चाहें कोई भी हो उसे कभी-कभी अपने सिर के नीचे या फिर तकिए के नीचे रखकर न सोएं क्‍योंकि फोन भी एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस ही है।

2

2

अगर फोन में पानी वगैरह चला गया है तो हो सके तो उसे स्‍विच ऑफ कर दें, क्‍योंकि ऐसे में फोन के अंदर स्‍पार्क होने के चांस ज्‍यादा रहते हैं।

3

3

कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर बात न करें, भले ही चार्जिंग से हटा कर बात कर लें क्‍योंकि इससे बैटरी को दो तरफ से काम करना पड़ता है।

4

4

फोन की बैटरी को एक्‍ट्रा चार्ज न करें इससे धीरे-धीरे उसकी बैटरी क्षमता तो कम होगी ही साथ में फोन हीट भी करने लगेगा।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X