iPhone का ये नया फीचर बताएगा, कौन कर रहा है आपके फोन की जासूसी

|

टेक जायंट कंपनी ऐप्पल ने हाल ही में अपने आईफोन्स के लिए आईओएस 14 को जारी किया है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट आने से अब ऐप्प्ल के फोन्स में कुछ नए फीचर भी जुड़ गए है। आईओएस 14 के आने से अब अगर कोई आपके डिवाइस की जासूसी कर रहा होगा तो आपको जानकारी मिल जाएगी। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

iPhone का ये नया फीचर बताएगा, कौन कर रहा है आपके फोन की जासूसी

आईओएस का नया फीचर

जी हां, iOS 14 में एक नया फीचर एड किया गया है जिसके कारण अगर कोई भी ऐप बिना आपकी परमिशन के आपके फोन का कैमरा या स्पीकर ऑन करता है तो ये ब्लिंकर अपने आप ऑन हो जाता है। आपको अपने फोन के फ्रंट कैमरे के साइड में एक ब्लिंकर दिखाई देगा। कभी आपको ग्रीन सिग्नल मिलेगा तो कभी आपको ये ब्लिकंर ऑरेंज कलर में दिखाई देगा।

Apple Device में ब्लिंकर

यानि आपके आईफोन की लोकेशन और एक्टिविटी को रियल टाइम में कोई मॉनिटर करता है तो आपको ब्लिंकर इंडिकेशन देगा। बता दें कि Apple ने अपने डिवाइसेज में ये ब्लिंकर पहले से डिजाइन किया था लेकिन अब नए सॉफ्टवेयर के रोल आउट होने के बाद इसे ऑपरेशनल कर दिया गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि आप अपने फोन को जासूसों से कैसे बचा सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक...

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपके आईफोन के फ्रंट कैमरा के साइड में ग्रीन ब्लिकंर ऑन होता है तो इसका मतलब है कि आपके फोन का कैमरा एक्टिवेट हुआ है। यानि कोई ऐप छुपके से कैमरे के ज़रिए वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोज खींची जा रही है। वहीं, अगर यह ब्लिंकर ऑरेंज हो जाता है कि कोई आपके iPhone का माइक्रोफोन या स्पीकर एक्टिवेटेड है और आपके फोन के जरिए वॉयस रिकार्ड की जा रही है।

जासूसों से ऐसे बचें

अगर आपने फोन के जासूसों से बचना चाहते हैं तो अपने कैमरे और ऑडियो को खुद से कंट्रोल कर सकते हैं। आईओएस 14 के मुताबिक, आपको आईफोन के मोबाइल कंट्रोल सेंटर में जाना है, जहां से आप तय करेंगे कि किस ऐप को आप ऑडियो, वीडियो या फोटोज के लिए परमिशन देना चाहते हैं। जिस ऐप को आप परमिशन नहीं देना चाहते हैं, तो आप उसे ऑफ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech giant company Apple recently released iOS 14 for their iPhones. With the new software update, some new features have also been added to Apple's phones. With the arrival of iOS 14, if someone is spying on your device then you will get information. Let us explain this feature in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X