iPhone यूजर्स अब कर सकेंगे UPI, RuPay और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल

|

Apple (ऐपल) ने भारत में ऐप स्टोर यूजर्स के लिए तीन नए पेमेंट मोड पेश किए हैं। iPhone या iPad के लिए इन नए पेमेंट मोड में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI), RuPay और नेट बैंकिंग शामिल हैं। इससे पहले, ऐप स्टोर और यहां तक ​​​​कि आईट्यून्स यूजर्स केवल दोनों प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड का ही उपयोग कर सकते थे। ये पेमेंट मोड तब काम आते हैं जब आप ऐप स्टोर पर किसी ऐप में कुछ कंटेन्ट को खरीदना चाहते हैं या इन-ऐप शॉपिंग करते।

 
iPhone यूजर्स अब कर सकेंगे UPI, RuPay और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल

इस तरह अब ऐपल आईफोन, आइपैड और आइपॉड टच का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स UPI, RuPay और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

अपने iPhone, iPad या iPod Touch पर पेमेंट मोड कैसे जोड़ें

यदि आप भी iOS, iPadOS या macOS के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करते है, तो भी इन नए पेमेंट मोड को अपने डिवाइस में जोड़ सकते है, इसके लिए हमने नीचे पूरा प्रोसेस बताया है।

- सबसे पहले आपको अपने iPhone, iPad या iPod Touch की सेटिंग में जाना होगा और बाद में अपने Apple ID पर टैप करें।

- इसके बाद Payment and Shipping के ऑप्शन को चुनें। Apple आपको सिक्योरिटी परपज के लिए एक बार फिर से साइन इन करने के लिए कहेगा।

- नया पेमेंट मोड जोड़ने के लिए, Add Payment Method पर टैप करें।

- इसके बाद UPI, RuPay या नेट बैंकिंग की डिटेल्स जोड़ने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें।

यदि आप अपने डिवाइस में पेमेंट मोड को बदलना चाहते है तो ऊपर टॉप में दाएं कोने पर Edit का ऑप्शन है वहाँ पर टैप करें।

अपने macOS में UPI, RuPay या नेट बैंकिंग का पेमेंट मोड कैसे जोड़ें

यदि आप macOS का इस्तेमाल करते है, तो इसके लिए प्रोसेस थोड़ा अलग है और नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पेमेंट मोड को जोड़ सकते हैं।

- सबसे पहले ऐप स्टोर को ओपन करें, फिर साइन-इन बटन पर क्लिक करें, View Information पर टैप करें।

- Payment Information के आगे, Manage Payments पर क्लिक करें। सिक्योरिटी परपज के लिए एक बार फिर से साइन इन करने के लिए कहेगा।

- Add a payment method > Add Payment पर क्लिक करें और फिर जो जानकारी मांगते है वो सब डाल दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple iPhone has introduced three new payment modes for App Store users in India. The new payment modes include UPI, RuPay, and Net Banking.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X