आ गया iPhone X का सस्ता वेरिएंट, ये होगी कीमत

By Neha
|
Things to keep in mind before buying a new phone (Hindi)

इस साल सिंतबर में ऐपल ने अपने नेक्सट जनरेशन आईफोन पेश किए थे। ऐपल ने आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X को लॉन्च किया था। इन तीनों आईफोन में से सबसे महंगा था ऐपल आईफोन X जिसकी भारत में कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा है। इस प्राइस टैग के साथ आईफोन X ऐपल का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन बन गया है। अब ऐपल अपने फ्लैगशिप आईफोन X का बजट वेरिएंट पेश कर सकता है। ऐपल इसे iPhone Xc नाम से लॉन्च कर सकती है, जो आईफोन एक्स का कलरफुल वेरिएंट भी कहा जा रहा है।

आ गया iPhone X का सस्ता वेरिएंट, ये होगी कीमत

अगर iPhone Xc लॉन्च होता है, तो ये iPhone X का कलरफुल वेरिएंट होगा। प्लास्टिक बॉडी के साथ आने वाले इस फोन के बारे में कंफर्म रिपोर्ट सामने आ गई है। स्मार्टफोन डिजाइनर मार्टिन हजेक ने हाल ही में इस फोन कॉन्सेप्ट रेंडर बनाया है। बता दें कि मार्टिन ने ही ऐपल का कॉन्सेप्ट डिजाइन किया था।

अभी 8000 रुपए सस्ता मिल रहा है Google Pixel 2 XLअभी 8000 रुपए सस्ता मिल रहा है Google Pixel 2 XL

ऐपल ऐसा पहली बार नहीं कर रहा है। इसके पहले ऐपल साल 2013 में आईफोन 5 का अफोर्डेबल और कलरफुल वेरिएंट iPhone 5c पेश कर चुका है। उस समय भी ये फोन ऐपल के सभी आईफोन मॉडल से काफी अलग नजर आ रहा था। कंपनी के सभी आईफोन मेटल बॉडी के साथ आते हैं, वहीं iPhone 5c को प्लास्टिक बॉडी के साथ पेश किया गया था।

आ गया iPhone X का सस्ता वेरिएंट, ये होगी कीमत

अब आईफोन Xc का मॉडल भी iPhone 5c जैसा ही लग रहा है। आईफोन Xc ग्लोसी प्लास्टिक फिनिश के साथ नियोन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इस फोन का डिजाइन बिल्कुल आईफोन एक्स जैसा ही होगा और इसमें आईफोन एक्स की तरह नौच डिजाइन होगा। प्लास्टिक बॉडी के साथ आने वाले इस आईफोन की खासियत ये है कि इसके यूजर्स को फोन के ग्लास बॉडी के ब्रेक या क्रेक होने का डर नहीं होगा।

Paytm 12/12 Festival सेल में 50% का मिलेगा कैशबैकPaytm 12/12 Festival सेल में 50% का मिलेगा कैशबैक

उम्मीद की जा रही है कि ऐपल आईफोन Xc में आईफोन एक्स वाले फ्लैगशिप फीचर्स देगा जिसमें ट्रूडेप्थ कैमरा और फेसआईडी फीचर भी शामिल होगा। इसके अलावा फोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट होगा। आईफोन एक्स के इस चीप वेरिएंट में OLED की जगह LCD डिसप्ले होगी। कीमत की बात करें, तो रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल इस फोन को करीब 30,000 से 35,000 रुपए कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iPhone Xc likely an affordable alternative to the iPhone X. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X