भारत में आज शाम से iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री होगी शुरू

|

अगर आप आईफोन के बहुत शौकिन हैं और भारत में रहते हैं तो अब आपको नए लॉन्च हुए आईफोन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आपको याद होगा कि हाल ही में एप्पल कंपनी ने अपने नए आईफोन iPhone XS और iPhone XS Max को लॉन्च किया था। पूरी दुनिया की तरह भारतस के लोग भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि आज से इन दोनों नए आईफोन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी।

भारत में आज शाम से iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री होगी शुरू

iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री

आज शाम 6 बजे से iPhone 2018 मॉडल की बिक्री शुूरू होगी। इन दोनों फोन iPhone XS और iPhone XS Max को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकेगा। भारत में iPhone XS की शुरुआती कीमत 99,990 रुपए रखी गई है। वहीं iPhone XS Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपए रखी गई है। इस फोन की सेल शुरू होते ही डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग 21 सितंबर से Flipkart, Airtel ऑनलाइट स्टोर और Jio.com पर हो रही थी। फ्लिपकार्ट और एयरटेल ने एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर को भी लिस्ट किया था। एयरटेल ने इन नए आईफोन के लिए खास इंतजाम किए हैं। 28 सितंबर की शाम 6 बजे आप चाहे तो घर के पास मौजूद एयरटेल स्टोर में जाकर भी हैंडसेट ले सकते हैं। इसका विकल्प भी एयरटेल दे रही है। वहीं फ्लिपकार्ट पर 13,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर यूजर्स एचडीएफसी बैंक, आरबीएल और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन की प्री-बुकिंग करेंगे तो उन्हें 5% की छूट दी जाएगी।

iPhone XS, iPhone XS Max की स्पेसिफिकेशनiPhone XS, iPhone XS Max की स्पेसिफिकेशन

इस बार फोन के कैमरोंं को भी अपग्रेड किया गया है। दोनों ही फोन दो रियर कैमरे के साथ आएंगे। बता दें, आईफोन 10एस में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह एक टेलीफोटो कैमरा है। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस हैं। जो ट्रू टोन फ्लैश के साथ मिलता है। उसी के साथ फ्रंट पैनल पर 7 मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा दिया गया है।

फोन में डुअल सिम के साथ एक और खास बात यह कि इस बार स्मार्टफोन में टच आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। कंपनी ने नए हैंडसेट में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर को रखा हुआ है। बता दें, इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। दोनों ही मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाए गए हैं। ये आईपी 68 रेटिंग से लैस हैं। ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं। जो काफी शानदार हैं।

दोनों हैंडसेट की कीमत

iPhone XS फोन के वेरियंट के हिसाब से हैंडसेट के दाम रखे गए हैं। सबसे पहले स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले कि कीमत 999 डॉलर यानी 71,800 रुपये रखी गई है। वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) है। आखिरी 512 जीबी वाले की वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (करीब 97,000 रुपये) तय की गई है। iPhone XS Max वहीं iPhone XS Max की बात कि जाए तो 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,249 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) में खरीद सकते हैं। iPhone XS Max के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (करीब 1,04,200 रुपये) है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Recently the Apple company launched its new iPhone iPhone XS and iPhone XS Max. Like all the world, the people of India were eagerly waiting for this phone. Today their wait is going to end, because today both these new iPhone sales will start in India. Some special offers issued on booking this phone are also given.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X