Jio vs Airtel vs Vodafone-Idea: IPL 2020 देखने के लिए बेस्ट फ्री रिचार्ज प्लान

By Gizbot Bureau
|

हम सभी के पास स्मार्टफोन है, जिसकी मदद से हमारे सारे काम काफी आसान हो गए हैं, लेकिन क्या आपने अपने नेटवर्क को भी स्मार्ट तरीके से चुना है? टेलिकॉम कंपनियों के बीच लंबे समय से प्राइस की वॉर चल रही है, जिसका काफी फायदा यूजर्स को मिल रहा है। कंपनियां कम कीमत में यूजर्स को कमाल का पैकेज दे रही है। बात करें रिलांयस जियो की तो वह इस वॉर में सबसे आगे है।

Disney+ Hotstar पर दिखेगा IPL 2020

Disney+ Hotstar पर दिखेगा IPL 2020

आपको बता दें कि जियो ने अपने यूजर्स के लिए 598 रुपये का प्लान पेश कर दिया है। हम अपने इस प्लान में आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के तीन उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो खासतौर पर आईपीएल 2020 के लिए बेस्ट हैं। आईपीएल 2020 को देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। हम जिन तीन प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उन तीनों प्लान्स में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

जियो दे रहा है टक्कर

जियो दे रहा है टक्कर

रिलांयस जियो ने अपने इस नए पैक को खासतौर पर बाजार में उपलब्ध एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों के 599 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया है। तो चलिए बात करतें हैं इन कंपनियों के इस प्लान के बारें में कि यह अपने यूजर्स को कौन से बैनिफिट्स दे रहे हैं।

किसका प्लान है खास?

किसका प्लान है खास?

सबसे पहले हम बात करते हैं रिलायंस जियो के 598 रुपये वाले नए पैक कि, बता दें, कंपनी ने अपने इस प्लान को IPL 2020 के शुरू होने से ठीक पहले पेश किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दे रही है। वहीं अगर आपकी डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपके नेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। इस पैक में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

वहीं, अन्य नेटवर्क के संग कॉल के लिए आपको 2000 मिनट मिलते हैं। प्लान में आपको हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं कंपनी इस पैक के साथ आपको 399 रुपये में मिलने वाला Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है, साथ ही जियो सिनेमा, जियो ऐप्स का एक्सेस भी आपको मिलता है। कंपनी ने अपने प्लान को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है।

Airtel का प्लान

Airtel का प्लान

अब बात करें हैं एयरटेल के मौजूदा 599 रुपये वाले प्लान कि जो जियो की तरह यूजर्स को हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा पेश करता है। इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस हर दिन दिए जाते हैं। कंपनी का यह प्लान भी 56 दिनों की वैधता के साथ आता है।

हालांकि इस प्लान में आपको कंपनी कई सारे बैनिफिट्स भी दे रही है, जिसमें Disney+Hotstar VIP एक साल के लिए फ्री दिया जा रहा है। अन्य बैनिफिट्स में Airtel Xstream Premium, Unlimited Free Hello Tune,Wink Music और Shaw Academy का एक साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी दे रही है, उतना ही नहीं Fastag पर शॉपिंग करने पर यूजर्स को 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Vodafone-Idea का प्लान

Vodafone-Idea का प्लान

Vodafone-Idea के प्लान की वैधता की बात करें तो यह प्लान एयरटल और जियो से आगे है। कंपनी का 599 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, हालांकि इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ही दिया जा रहा है। प्लान में हर नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर के चलते 5 जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
In this article, we are telling you about three plans of Jio, Airtel, Vodafone-Idea which are the best for IPL 2020. You have to subscribe to Disney + Hotstar to watch IPL 2020. The three plans that we are going to tell you, Disney + Hotstar subscriptions are available for free in all three plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X