iPod Touch हुआ लॉन्च, 40 घंटे की म्यूजिक और 8 घंटे की वीडियो प्लेबैक क्षमता

|

दुनिया की सबसे मशहूर मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल कंपनी ने करीब चार साल बाद अपना नया iPod लॉन्च किया है। कंपनी का नया iPod यूजर्स को म्यूजिक और गेम के साथ-साथ डिजिटल कंटेंट एक्सेस भी पेश कराता है।

 
iPod Touch हुआ लॉन्च, 40 घंटे की म्यूजिक और 8 घंटे की वीडियो प्लेबैक क्षमता

कंपनी का नया iPod Touch, iPhone की तरह काम करता है। हालांकि इससे फोन कॉल नहीं की जा सकती। बता दें, iPod दो दर्जन से ज्यादा देशों में एप्पल के ऑनलाइन स्टोर में बिक्री के लिए मौजूद करा दिया गया है।

 

iPod Touch स्पेसिफिकेशन

iPod Touch में 4 इंच की मल्टी टच सपोर्ट IPS डिस्प्ले दी गई है। इसी के साथ नए iPod Touch में इनहोम A10 Fusion चिप मौजूद है। नया iPod 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है, जो 1080P एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

Tiktok की कंपनी ByteDance जल्द लॉन्च करेगी अपना स्मार्टफोनTiktok की कंपनी ByteDance जल्द लॉन्च करेगी अपना स्मार्टफोन

सेल्फी के लिए 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। iPod Touch में वाई-फाई और ब्लूटूथ, लाइटनिंग केबल और 3.5 एमएस हेडफोन जैक मौजूद है। iPod Touch की बैटरी 40 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 8 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है।

शाओमी का नया किलर स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुआ लॉन्चशाओमी का नया किलर स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुआ लॉन्च

बता दें, iPod Touch को पिंक, सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। अपने डिवाइस के बारें में बात करते हुए एप्पल के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट मार्केटिंग) ग्रेग जोसवियाक ने कहा कि हम सबसे अफोर्डेबल iOS डिवाइस बना रहे हैं, जिनकी स्पीड और परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले दोगुनी है। उन्होंने कहा कि Apple का लेटेस्ट iPod Touch गेमिंग और म्यूजिक के एक्सपीरिएंस को शानदार बनाता है।

iPod Touch : कीमत

iPod Touch के 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। iPod का दूसरा वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 28,900 रुपये है। वहीं, लास्ट वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे 38,900 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
One of the world's most famous mobile companies, the Apple company has launched its new iPod nearly four years later. The company introduces music and games as well as digital content access to new iPod users. The company's new iPod Touch works like an iPhone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X