iQoo 3 अब से कुछ देर बाद होगा लॉन्च, यहां देखिए लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग

|

आज भारत में दूसरा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। आपको बता दें कि भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन कल ही रियलमी कंपनी ने लॉन्च किया है। भारत के पहले 5जी स्मार्टफोन का नाम Realme X50 Pro 5G है। अब आज भारत में दूसरे 5जी फोन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस फोन का नाम iQoo 3 है। इस फोन का नाम सुनने में कुछ नया लग रहा है लेकिन इस स्मार्टफोन ने भारत में लॉन्च से पहले काफी चर्चाएं बटौर ली है।

iQoo 3 अब से कुछ देर बाद होगा लॉन्च, यहां देखिए लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग

iQoo 3 की लॉन्चिंग देखे

iQoo वीवो कंपनी की ही एक सब ब्रांड कंपनी है। अब माना जा रहा है कि ये कंपनी शाओमी, रियलमी, पोको स्मार्टफोन को काफी कंप्टीशन देगा। इस फोन के लॉन्चिंग को अगर आप लाइव देखना चाहते हैं तो इस कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर देख सकते हैं। इस फोन की भारतीय समयनुसार अब से कुछ देर बाद दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

iQoo अपने इस फोन को 4जी और 5जी दोनों मॉडल में पेश करने वाली है। ऐसे में एक हालिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि भारत में iQoo 3 के 5जी मॉडल की कीमत 40,000 और 4जी मॉडल की कीमत 35,000 रुपए के आसपास में होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन भी बेजा जा सकता है।

iQoo 3 की संभावित स्पेसिफिकेशंस

बीते गुरुवार को आइको कंपनी ने एक टीज़र वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में iQoo 3 के बैक पैनल को देखा जा रहा है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि इस फोन में कंपनी ने 4 कैमरों का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप के बगल में लिखा हुआ है 48 MEGA PIXEL, इसका मतलब है कि इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा।

यह भी पढ़ें:- Realme X50 Pro 5G भारत में लॉन्च, दो सेल्फी कैमरा वाले फोन की आज ही होगी पहली बिक्रीयह भी पढ़ें:- Realme X50 Pro 5G भारत में लॉन्च, दो सेल्फी कैमरा वाले फोन की आज ही होगी पहली बिक्री

वहीं बाकी के तीन कैमरों में एक अल्ट्रा वाइड सेंसल, मेक्रो और डेप्थ सेंसर हो सकता है। इसके अलावा एक हॉरीजॉन्टल शेप का एलई़डी फ्लैश लाइट भी इस फोन के पिछले हिस्से में दिया गया है। बता दें कि लॉन्च से पहले iQoo 3 एक ऑफिशियल प्रोमो पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव किया गया है। जिससे ये कंफर्म होता है कि स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी से लैस है।

AnTuTu लिस्टिंग में स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज होने का पता चलता है। हमें फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी जानकारी मिली है। स्मार्टफोन 55 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Best Mobiles in India

English summary
Today the second 5G smartphone is going to be launched in India. Let us tell you that the first 5G smartphone in India has been launched by the realme company yesterday. India's first 5G smartphone is named Realme X50 Pro 5G. Now, preparations are being made to launch another 5G phone in India today. The name of this phone is iQoo 3.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X