iQoo 7: 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा यह 5G स्मार्टफोन

|

iQoo अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम iQoo 7 होगा। आपको बता दें कि iQoo वीवो की एक सब ब्रांड कंपनी है। इस फोन के बारे में कुछ खास स्पेसिफिकेशंस सामने आई है। आइए हम आपको इस फोन के बारे में अभी तक पता चली कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

iQoo 7: 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा यह 5G स्मार्टफोन

120W फास्ट चार्जिंग वाला फोन

इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 120W के पॉवरफुल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करने जा रही है। इस फोन के प्रोसेसर के बारे में भी कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगल 888 चिपसेट देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि इस फोन का प्रोसेसर भी काफी दमदार होने वाला है।

स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला फोन

iQoo के Weibo हैंडल पर एक किए गए पोस्ट के अनुसार iQoo 7 के बारे में इन फीचर्स का पता चला है। इस फोन के बारे में पोस्टर में कहा जा रहा है कि इस फोन को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 100% तक बैटरी चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसके दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च होंगे। इसका पहला वेरिएंट एक रेगुलर वेरिएंट होगा जबकि दूसरे वेरिएंट का नाम संभवत: iQoo 7 BMW Edition होगा। इस फोन में iQoo 7 स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज भी शामिल होगा।

इस फोन का पिछला हिस्सा होगा शानदार

इसके अलावा iQoo 7 BMW Edition के टीज़र को देखकर पता चलता है कि इस फोन में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप देने वाली है। इस फोन का पिछला हिस्सा देखने में लगभग Vivo V20 2021 जैसा लगता है। इसके अलावा इस फोन के पिछले हिस्से में बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट ट्राई-कलर स्ट्रीक्स भी दिखाई दे रहे हैं, ये ऊपर से नीचे की तरफ चलते हुए दिखाई देंगे। ये दोनों ही वेरिएंट 5जी टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
iQoo is going to launch a new phone of its own. The name of this phone will be iQoo 7. Let me tell you that iQoo is an all brand company of Vivo. Some special specifications have been revealed about this phone. Let us tell you about some special features revealed about this phone so far.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X