लीक हुए iQoo U1x के फीचर्स, 21 अक्टूबर से शुरु हो सकती है प्री-सेल

|

वीवो की सबब्रांड iQoo स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी है। अब कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन iQoo U1x है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स लीक हो गए हैं। फोन को चीनी ऑनलाइन रिटेलर प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। कयास लगा जा रहे हैं कि फोन की प्री-सेल 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

 
लीक हुए iQoo U1x के फीचर्स,  21 अक्टूबर से शुरु हो सकती है प्री-सेल

चीनी वेबसाइट JD.com और Tmall आदि पर फोन को लिस्ट किया गया है। JD.com की iQoo U1x लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई थी। बता दें कि जुलाई में iQoo U1 स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया था, जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,500 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस था।

 

iQoo U1x कीमत और उपलब्धता-

लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन की प्री-सेल 21 अक्टूबर से शुरू होगी। और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन को भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन की कीमत CNY 999 (लगभग 10,938 रुपये) है। लेकिन ये कोई ऑफिशियल कीमत नहीं है। फोन को लाइट ब्लैक और मॉर्निंग फॉरेस्ट कलर में पेश किया जा सकता है।

लीक हुए iQoo U1x के फीचर्स,  21 अक्टूबर से शुरु हो सकती है प्री-सेल

iQoo U1xस्पेसिफिकेशन्स-

लिस्टिंग से पता चलता है कि iQoo U1 में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.1 इंच की हो सकती है। फोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी, 6 जीबी रैम + 64 जीबी और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा आइकू यू1एक्स फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से पॉवर्ड हो सकता है। डुअल-सिम इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।

Tmall लिस्टिंग के अनुसार, आइकू यू1एक्स फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा हो सकता है। जिसका 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iQOO is gearing up for another 'U' series smartphone launch. Following the iQOO U1 which was announced back in July this year, the company is now gearing up to bring the iQOO U1x.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X