अब रेलवे करेगा फटाफट रिफंड, आ गया IRCTC-iPay

By GizBot Bureau
|

भारतीय रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रिफंड के नियम में बदलाव किया है। IRCTC की वेबसाइट जल्द ही अपना पेमेंट अग्रीगेटर लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम IRCTC iPay होगा। यह सभी डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट से पेमेंट स्वीकार करेगा। IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। बता दें कि हाल ही में रेलवे ने जनरल टिकट की बुकिंग के लिए एक ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप में पैसेंजर अपने मोबाइल फोन के जरिए अनारक्षित टिकट को बुक कर सकते हैं। इन तमाम बदलाव के साथ रेलवे यात्रियों के लिए रेल यात्रा को और भी सुगम बनाने की कोशिश कर रहा है।

 
अब रेलवे करेगा फटाफट रिफंड, आ गया IRCTC-iPay

रेलवे सेवा प्रदाता ने ट्वीट में लिखा, 'irctc.co.in पर अगस्त 2018 से अपना पेमेंट अग्रीगेटर IRCTC--iPay उपलब्ध होगा। इसके लिए पीसीआई-डीएसए सिक्यॉरिटी सर्टिफिकेट हासिल हो गया है। इस ऐप से अब चंद सेकेंड्स में ही टिकट बुक किया जा सकेगा और पेमेंट करने में कोई परेशानी भी नहीं आएगी। अगस्त से IRCTC की वेबसाइट और एप से टिकट बुक करने के लिए आपको किसी बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। न ही आपको पेटीएम, मोबिक्विक जैसे कैश वॉलेट की जरूरत होगी। क्योंकि अब रेलवे खुद का पेमेंट एग्रीगेटर लाने जा रहा है।

 

इस सुविधा के शुरू होने के बाद से यात्री आसानी से अपने टिकट का पेमेंट कर सकेंगे। जिससे टिकट बुक करने में लगने वाले समय में कटौती होगी और फटाफट टिकट बुक किया जा सकेगा। यात्री अब पेमेंट एग्रीगेटर के जरिये आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।

एंड्रायड फोन में कैसे यूज़ करें Split Screen फीचर - HINDI GIZBOT

इस समय IRCTC की वेबसाइट पर डेबिट कार्ड पेमेंट ऑप्शन में केवल 6 बैंक हैं। ये हैं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया। IRCTC के मुताबिक, हर दिन करीब 59 लाख से ज्यादा यूजर्स उनकी वेबसाइट और मोबाइल एप का उपयोग करते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
IRCTC launched payment aggregater ipay to book online ticket easily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X