IRCTC यात्री अब ट्रेन टिकट के साथ होटल रूम भी कर सकेंगे बुक

|

अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है, जिसके जरिए ट्रेन का टिकट बुक करने के साथ ही कस्टमर्स अपनी पसंद का होटल बुकिंग भी कर सकेंगे। आईआरसीटीसी ने इसके लिए ixigo के साथ करार किया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आपको अब IRCTC होटल्स ऑप्श नजर आएगा, जिसमें आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से होटल रूम बुक कर सकते हैं।

 
IRCTC यात्री अब ट्रेन टिकट के साथ होटल रूम भी कर सकेंगे बुक

IRCTC की वेबसाइट पर अब भी अब होटल सर्च कर बुक किए जा सकेंगे। यहां होटल बुकिंग के ऑप्शन के साथ बजट व लक्जरी होटल्स के प्राइसेज, रेटिंग्स, रिव्यू जैसी चीजों को भी देखा जा सकेगा। बता दें कि ixigo.com एक ट्रेवल वेबसाइट है, जिसमें आप 40,000 से अधिक होटल्स को सर्च व कंपेयर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप होटल बुकिंग कर सकते हैं।

 

न सिर्फ भारत बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी होटल बुक किए जा सकते हैं। वेबसाइट गुरुग्राम, इंडिया पर आधारित है। इसका एंड्रॉइड और आईफोन ऐप भी है। ixigo पर कस्टमर्स को फ्री कैंसिलेशन, पे एट होटल, डील्स और डिस्काउंट का फायदा भी मिलता है।

बता दें कि हाल ही में IRCTC ने कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला (Ola) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत पैसेंजर्स अपने लिए आईआरसीटीसी के ऐप से ही ओला कैब बुक कर सकेंगे। यानी अब ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचने के लिए आपको रेलवे ऐप पर ही कैब बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।

रेलवे ने न सिर्फ IRCTC ऐप बल्कि वेबसाइट के साथ भी कैब बुकिंग का फीचर जोड़ दिया है, जिससे ट्रेन के साथ आपकी कैब भी कंफर्म हो सके। साथ ही ओला के सेल्फ सर्विस कियॉस्क से बुकिंग की जा सकेगी। यात्रियों को कैब बुक करते समय ओला मिनी, ओला माइक्रो, प्राइम प्ले और एसयूवी को बुक करने के ऑप्शन नजर आएंगे, जहां से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कैब चुन सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has announced a partnership with ixigo to enable passengers to book hotels by IRCTC website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X