क्या फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट में लापरवाही कर रहा है...?

|

फेसबुक प्लेटफॉर्म को किसी व्याख्या की जरुरत नहीं है। लगभग दुनिया के सभी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। कुछ समय से फेसबुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं फेसबुक पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि फेसबुक हमेशा इन आरोपों को खारिज करता हुआ आया है। एक और बार फेसबुक पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्या फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट में लापरवाही कर रहा है...?

बता दें, फेसबुक पर आरोप लगाया जा रहा है कि फेसबुक के कंटेंट मॉडरेटर ठीक तरीके से अपना काम नहीं कर रहे हैं। इसी के साथ उन्हें समझ नहीं है कि प्लेटफार्म पर कौन से कंटेट को रखना चाहिए और कौन से कंटेट को हटाना चाहिए। इसी के साथ कंटेंट मॉडरेटर गलत और अव्यवस्थित सूचनाओं पर भरोसा करते हैं। हालांकि फेसबुक ने इन सभी बातों को गलत ठहराया है।

द न्यूयार्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट

द न्यूयार्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक कंपनी अपने प्लेटफार्म पर पोस्ट को हटाने के लिए चलताऊ ढंग से काम करती है। द टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक के मॉडरेटर्स को दिशा निर्देश देने के दस्तावेज 1,400 से ज्यादा पन्नों के हैं, जिसमें काफी सारी गलतियां की गई हैं और पुरानी जानकारियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए लड़की ने किया मां का क़त्लयह भी पढ़ें:- फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए लड़की ने किया मां का क़त्ल

हालांकि फेसबुक कंपनी ने द न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर जवाब में कहा कि "द टाइम्स ने सही कहा है कि हम लगातार अपनी नीतियों को दुनिया भर की बदलती सांस्कृतिक और भाषाई मानदंडों के हिसाब से अपडेट करते हैं, लेकिन जो तदर्थ प्रक्रिया अपनाने की बात कही गई है, वह पूरी तरह से गलत है।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is being accused that Facebook's content moderators are not doing their job properly. With this, they do not understand which content should be kept on the platform and which content should be removed. With this, content moderators rely on inaccurate and inaccurate information. However, Facebook has blamed these things.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X