Nokia 5 (2018) हुआ कंफर्म, हो सकते हैं ये फीचर्स ?

|

एचएमडी ग्लोबल ने स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेने के बाद कई दमदार फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी अपने कमबैक के साथ हर प्राइस रेंज के यूजर को कवर करना चाहती है, इसीलिए कंपनी ने नोकिया 1 से लेकर नोकिया 8 सिरोको तक फ्लैगशिप फोन भी पेश किए हैं।

अब कंपनी एक बार फिर नोकिया 5 के सक्सेस वर्जन नोकिया 5 (2018) को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि नोकिया 5 को एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था।

Nokia 5 (2018) हुआ कंफर्म, हो सकते हैं ये फीचर्स ?

कंपनी ने ट्विटर पर इस फोन के लॉन्च की जानकारी को लेकर हिंट दिया है। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए नोकिया 5 (2018) का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। जब ट्विटर यूजर्स ने उनसे इस बारे में और पूछा तो उन्होंने रिप्लाई में सिर्फ "Stay Tuned" (बने रहिए) कहा।

जुहो के रिप्लाई से इतना कंफर्म हो गया है कि कंपनी नोकिया 5 के अपग्रेड एडिशन पर काम कर रही है, लेकिन फोन के फीचर्स, लॉन्च इवेंट जैसे कोई डिटेल सामने नहीं आए हैं। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन कंपनी का एक मिड रेंज फोन हो सकता है, जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता सकता है। कंपनी इस फोन में 5.8 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिसप्ले दे सकती है।

बता दें कि हाल ही में नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन के सेकेंड सिमकार्ड स्लॉट पर 4G LTE सपोर्ट आया है, जिसके बारे में भी चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर जुहो ने ही जानकारी दी थी। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च के समय सिर्फ एक सिम पर 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दोनों सिमकार्ड पर 4G LTE सपोर्ट दे दिया है।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

एचएमडी ग्लोबल ने इस साल फरवरी में अपने नोकिया 5 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 अपडेट दिया था। इससे पहले जनवरी में इस फोन को ऑरियो 8.0 अपडेट मिला था। फिलहाल कंपनी की तरफ से नोकिया 5 (2018) को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसीलिए नोकिया के फैन्स को इस फोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD Global is working on its successor named as Nokia 5 (2018). The company has seemingly confirmed the arrival of the successor on Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X