itel ने पेश किया एक नया फॉर्मूला ‘Ab Har Haath Mein Jaadu’

|

भारत में मोबाइल और गैजेट्स का व्यापार इस कद्र बढ़ गया है कि कंपनियों के नाम गिनने में भी काफी वक्त लग जाएगा। एक के बाद एक देशी और विदेशी कंपनियों ने भारत में बढ़ते व्यापार को देखते हुए अपने हाथ-पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। फिर चाहे वो सैमसंग कंपनी हो या शाओमी या वीवो या ओप्पो। इन कुछ बड़ी कंपनियों के अलावा भी कई छोटी कंपनियां अपने डिवाइसों को भारतीय बाजारों में उतारने और यहां के ग्राहकों के दिल में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

itel ने पेश किया एक नया फॉर्मूला  ‘Ab Har Haath Mein Jaadu’

इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी का नाम Itel है। इस कंपनी ने भी अपने कई स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइसों को भारतीय मार्केट में उतार कर अपनी जगह बनाने की कोशिश की है। इस कंपनी की सबसे ज्यादा खास बात है इसकी कीमत। इसकी कम कीमत की वजह से कम आमदनी वाले लोग इस कंपनी का प्रॉडक्ट लेना पसंद करते हैं। अब चूंकि भारत में कम आमदनी वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, इस वजह से Itel कंपनी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।

Itel का नया फॉर्मूला

Itel कंपनी ने काफी कम समय में ही भारतीय मार्केट में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। बता दें, Itel TRANSSION Holdings का सब ब्रांड है। कंपनी का पूरा फोकस ऑफलाइन मार्केट की तरफ है। बता दें, कंपनी को भारत में 3 साल पूरे हो गए हैं और इसी अवसर को सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ने भारत में इस नए कैंपेन की शुरुआत की है। यह कैंपेन 'Ab Har Haath Mein Jaadu' नाम से शुरू किया है, जिसके तहत आने वाले समय में कंपनी कई एंट्री सेगमेंट के डिवाइसों को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस नए कैंपेन के जरिए भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना चाहती है।

वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन होंगे पेश

TRANSSION Holdings के itel बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड Goldee Patnaik ने कहा कि हमें नया ब्रांड कैंपेन लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हम लोगों को कम कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस हैंडसेट देना चाहते हैं। हमारा फोकस है कि हम लोगों को वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन डिवाइस दे सकें, जिससे वह अपनी जिदंगी के खूबसूरत पलों को सहेज कर रख सकें।

यह भी पढ़ें:- Itel ने लॉन्च किया अफोर्डेबल A44 Air स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशनयह भी पढ़ें:- Itel ने लॉन्च किया अफोर्डेबल A44 Air स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन

Itel कंपनी ने अपने लेटेस्ट रेंज को शोकेस किया है। जिसमें itel A23 को पेश किया है। जिसकी कीमत 4,299 रुपये है। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। वहीं कंपनी ने A44 पावर स्मार्टफोन भी पेश किया है। जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। यह बड़ी बैटरी के साथ आता है। बता दें, कंपनी ने अपने A44 एयर स्मार्टफोन को 4,599 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Itel company has acquired very good market share in the Indian market in a short span of time. Tell, Itel is the brand of TRANSSION Holdings. The entire focus of the company is on the offline market. Explain that the company has completed 3 years in India and celebrating this occasion, the company has started this new campaign in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X