Itel ने लॉन्च किया अफोर्डेबल A44 Air स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन

|

भारत में स्मार्टफोन के मामले में कई चाइनीज कंपनियां बाजार में मौजूद है। जो अपने बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करके भारत में अपनी पहचान बड़ा रही हैं। बता दें, चाइनीज बेस्ड Transsion Holdings' के मोबाइल ब्रांड Itel ने भारत में अपने स्मार्टफोन को पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Itel A44 Air Android Go स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

 
Itel ने लॉन्च किया अफोर्डेबल A44 Air स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन AI पावर्ड ड्यूल रियर कैमरा और फेस अनलॉक का फीचर के साथ आते हैं। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बेचेगी।

 

Itel A44 Air की कीमत

Itel कंपनी ने भारत में अपने इस स्मार्टफोन को 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को Blusher Gold, Elegant Blue और Slate Grey कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता हैं। बता दें, स्मार्टफोन के बैक में टैक्शचर्ड बैक पैनल दिया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन को काफी आसानी से पकड़ा जा सकता है। वहींं, फोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले, एआई ड्यूल कैमरा और फेसअनलॉक जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। जो इस कीमत के साथ काफी दमदार है। इतना ही नहीं, कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ 100 डे रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी पेश कर रही है।

Itel A44 Air स्पेसिफिकेशंस

Itel A44 Air हैंडसेट एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। जो Android 8.1 Oreo (Go edition) पर चलता है। स्मार्टफोन में 5.45-inch FWVGA (480×960 pixels) फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में quad-core Unisoc SC9832E processor दिया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.4GHz है। इसमें 1GB की रैम दी गई है। फोन ड्यूल कैमरा सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- 13MP डुअल कैमरा के साथ itel A62 लॉन्च, कीमत 7,499 रुपएयह भी पढ़ें:- 13MP डुअल कैमरा के साथ itel A62 लॉन्च, कीमत 7,499 रुपए

जिसका पहला सेंसर 5मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 0.08मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी के लिए 2मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 8जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन 2,400mAh बैटरी के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The mobile brand of Chinese-based Transsion Holdings launches the Itel A44 Air Android Go smartphone while enhancing the portfolio of its smartphone in India.The company has launched this smartphone at affordable price. This smartphone comes with a feature of Ai powered dual rear camera and Face unlock.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X