Itel Magic, Magic X Play 4G फोन भारत में लॉन्च, कम कीमत के साथ फीचर्स भी जबरदस्त

|

Itel ने भारत में दो फीचर फोन Itel Magic X और Magic X Play लॉन्च किए हैं. फोन के फीचर्स की बात करें तो दोनों लगभग एक जैसे हैं. दोनों फीचर फोन 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं. इन फीचर फोन में इन-बिल्ट म्यूजिक ऐप और चैटिंग ऐप्स दिए गए हैं. ये दोनों फोन मार्केट में Jio Phone 4G और Nokia 4G के बजट फीचर फोन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

 
Itel Magic, Magic X Play 4G फोन भारत में लॉन्च, कीमत कम

स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 48MB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता हैं. इस 4G फीचर फोन में 2.4 इंच के 3D कर्व्ड QVGA डिस्प्ले भी मिलता है. वहीं इस डिवाइस में 2,000 कॉनटैक्ट्स, 500 SMS और 250 MMS मैसेज स्टोर किए जा सकते हैं.
बैटरी

 

इसे भी पढ़ें : 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ iQoo Z6 और iQoo Z6x की हुई मुंह दिखाई

अगर फोन की बैटरी की बात करे तो फीचर फोन में 1,200mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा यह Dual 4G SIM Card को सपोर्ट करता है. साथ ही यह itel Magic X में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है. इस फीचर फोन के बैक में VGR रियर कैमरा दिया गया है जिसमें LED फ्लैश भी मिलती है. वहीं इस डिवाइस में 4G VoLTE के साथ-साथ वायरलेस FM, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm का हेडफोन जैक फीचर्स भी दिए गए हैं.

कंपनी के इस सस्ते फीचर फोन में एक Built in music app मिलता है. इसके साथ ही इसमें LetsChat App भी दिया गया है, जिससे यूजर्स Unlimited Voice Messages भेजने के साथ ही ग्रुप्स चैट भी कर सकते हैं.

Itel Magic, Magic X Play 4G फोन भारत में लॉन्च, कीमत कम

Itel Magic X कीमत

फोन की कीमत की बात करे तो 2,299 रुपये है. यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें से Midnight Black और Pearl White शामिल है. वहीं Itel Magic X Play की कीमत 2,099 रुपये है. इसमें Midnight Black और Mint Green कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन को आप online and offline दोनों चैनल के जरिए खरीदा जा सकता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The phone will get 48MB of RAM and 128GB of inbuilt storage, which can be expanded up to 64GB via micro SD card. This 4G feature phone also gets a 2.4-inch 3D curved QVGA display. At the same time, 2,000 contacts, 500 SMS and 250 MMS messages can be stored in this device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X