5,999 रुपए में इस 13MP डुअल कैमरा स्मार्टफोन की सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर्स

By Neha
|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईवूमी ने भारत में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन iVoomi i1 और iVoomi i1s लॉन्च कर दिए हैं। आईवूमी के दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें, तो इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही ये बजट फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

बता दें कि आज, आईवूमी i1 और आईवूमी i1s स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इस सेल में आईवूमी के इन स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

5,999 रुपए में इस 13MP डुअल कैमरा स्मार्टफोन की सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर्स

कीमत- iVoomi i1 और iVoomi i1s स्मार्टफोन को बजट फोन कैटेगिरी में पेश किया गया है। iVoomi i1 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है। वहीं, iVoomi i1s स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इसके 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपए में खरीद सकते हैं। आईवूमी ने इन स्मार्टफोन के लिए आइडिया के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत इन स्मार्टफोन की खरीदारी पर आइडिया 1,500 रुपए का कैशबैक देगी। कंपनी ने इस दोनों स्मार्टफोन को ज़ेड ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है।

Airtel इस प्लान में दे रही है 42GB डेटा फ्रीAirtel इस प्लान में दे रही है 42GB डेटा फ्री

फ्लिपकार्ट ऑफर्स- फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म से iVoomi i1 और iVoomi i1s स्मार्टफोन की खरीदारी पर ऑफर पेश कर रही है। एक्सिस बैंक बज्ज क्रेडिट कार्ड से आईवूमी के इन स्मार्टफोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके बाद अगली फैशन खरीदारी पर 10 प्रतिशत एक्सट्रा छूट मिलेगी। इसके अलावा, आईवूमी i1 के लिए 291 रुपए हर महीने और आईवूमी i1s के लिए 340 रुपए हर महीने EMI की सुविधा है। इसके साथ ही 5500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। स्पेशल डिस्काउंट की बात करें, तो आईवूमी i1 पर 1500 रुपए और आईवूमी i1s पर 2000 रुपए का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।

iVoomi i1 और iVoomi i1s के सभी स्पेक्स और फीचर्स-

बता दें कि iVoomi i1 और iVoomi i1s के सभी स्पेक्स और फीचर्स समान हैं। दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ रैम और स्टोरेज के आधार फर्क दिया है। आई1 हैंडसेट में जहां 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज दिय गया है, वहीं आई1एस में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

CES 2018: SanDisk ने पेश किया 1TB स्टोरेज वाला दुनिया का सबसे छोटा पेनड्राइवCES 2018: SanDisk ने पेश किया 1TB स्टोरेज वाला दुनिया का सबसे छोटा पेनड्राइव

iVoomi i1 और iVoomi i1s के अन्य फीचर्स की बात करें, तो दोनों फोन में 5.45 इंच की एचडी इनफिनिटी एज डिसप्ले दिया है, जिसका (640x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। ये डिसप्ले 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में फ्लैश व ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

आइवूमी आई1 और आई1एस फोन में 13 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके 6737 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए 720 एमपी1 चिपसेट दिया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करते हैं। वापर बैकअप के लिए आइवूमी के दोनों स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले आइवूमी के दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, जीपीआरएस, वाई-फाई 801.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो-यूएसबी ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
iVooMi i1 and i1s Full View smartphones sale start from today listed on Flipkart with offers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X