2800mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 5,299 रुपए में खऱीदने का मौका

By GizBot Bureau
|

iVOOMi ने इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल स्मार्टफोन iVOOMi V5 को लॉन्च किया है. यह शैटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार के लिए 3,499 रुपये है. शैटरप्रूफ डिस्प्ले और 4G VoLTE वाले इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने रिलायंस जियो को अपना पार्टनर बनाया है. कम्पनी ने इस फोन को वैसे तो 3,499 रुपए में भारतीय बाजारों में उतारा है, लेकिन रिलायंस जियो की तरफ से मिलने वाले कैशबैक ऑफर की वजह से इस फोन की प्रभावी कीमत सिर्फ और सिर्फ 5299 रुपए रह जाती है.

2800mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 5,299 रुपए में खऱीदने का मौका

iVOOMi V5 में 2800mAh बैटरी है और यह एंड्रॉइड 7.0 नॉगट पर चलता है. ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. iVoomi ने कहा कि डिवाइस आज से शुरू होने वाले स्नैपडील पर 3,499 रुपये पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा और जैसा कि बताया गया है, जियो उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा..

बता दें यह शैटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ iVoomi का पहला स्मार्टफोन नहीं है. इससे पहले कंपनी ने शैटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए. IVoomi Me3 और iVoomi Me 3S. अब कंपनी iVoomi i5 के साथ वापस आ गई है, जो भारत में शैटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. कंपनी ने Me3 और Me3S की सफलता के बाद iVOOMi V5 को लॉन्च किया है. Me3 और Me3S कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक थे.

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 5जीबी रैम और 8जीबी रोम है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 528जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. V5 में 2800mAh बैटरी है और यह एंड्रॉइड 7.0 नौगट पर चलता है. ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4 जी एलटीई, वोल्ट, वाई-फाई 802.55 बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल हैं.

तस्वीरों और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है. साथ देते हैं एलईडी फ्लैश. वहीं, यूज़र को मिलेगा फ्रंट कैमरा सेंसर. iVoomi फोन में क्वॉड कोर 5.2GHz प्रोसेसर है और यह दो कलर जेड ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर में आ रहा है.

How To Use Mobile Camera As Web Camera on PC (Hindi)

जैसा कि बताया गया है, स्मार्टफोन JioFootball ऑफर का हिस्सा है. प्रस्ताव के तहत, ग्राहकों को 30 जून को या उससे पहले तक अपने जियो कनेक्शन रिचार्ज करके 2,200 रुपये के कैशबैक प्राप्त करने के हकदार हैं. पहले सफल रिचार्ज के बाद, ग्राहकों को प्रत्येक 50 रुपये के 44 वाउचर मिलेगा. इसे पहले MyJio ऐप में जमा किया जाएगा और बाद में रिचार्ज के खिलाफ एक बार में रिडीम किया जा सकता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
iVOOMi launched its latest entry level smartphone iVOOMi i5 in india. know More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X