हर कंपनी रेड वैरिएंट कर रही है लॉन्च, क्या है इस लाल रंग का राज?

By Agrahi
|

स्मार्टफोन कंपनियां इन दिनों रेड कलर पर काफी ध्यान दे रही हैं. हर स्मार्टफोन ब्रांड अपने स्मार्टफोन के रेड कलर वैरिएंट को स्पेशल वैरिएंट की तरह पेश करती है. हाल ही में हमने वनप्लस को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T का लावा रेड कलर वैरिएंट लॉन्च किया था. अब चाइना की स्मार्टफोन ब्रांड iVoomi ने भी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ivoomi i1 और ivoomi i1s को नए मैट रेड कलर वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है. यह दोनों फोन भरत में क्रमशः 5,999 और 7,499 रुपए में लॉन्च हुए हैं.

हर कंपनी रेड वैरिएंट कर रही है लॉन्च, क्या है इस लाल रंग का राज?

iVoomi के इन स्पेशल एडिशन कलर वैरिएंट स्मार्टफोन की सेल फ्लिप्कार्ट पर 16 जनवरी से होगी. यदि इन लिमिटेड एडिशन फोन को यूज़र्स खरीदना चाहते हैं तो दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर खरीद सकते हैं. इन लेटेस्ट वैरिएंट की कीमत भी रेगुलर वैरिएंट के बराबर ही रखी गई है.

Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन 4जीबी रैम के 17 जनवरी को होगा लॉन्चGalaxy On7 Prime स्मार्टफोन 4जीबी रैम के 17 जनवरी को होगा लॉन्च

ivoomi i1 और ivoomi i1s स्पेसिफिकेशन

iVoomi i1 और iVoomi i1s दोनों ही लगभग एक जैसे स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं. दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ रैम और स्टोरेज का फर्क है. आई1/i1 हैंडसेट में जहां 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज दिय गया है, वहीं आई1एस/ i1s में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है. iVoomi i1 और iVoomi i1s दोनों फोन में 5.45 इंच की एचडी इनफिनिटी एज डिसप्ले दिया है. ये डिसप्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है.

iVoomi i1 firt impression (Hindi)

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में फ्लैश व ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.आइवूमी आई1 और आई1एस फोन में 13 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके 6737 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए 720 एमपी1 चिपसेट दिया है. फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करते हैं. वापर बैकअप के लिए आइवूमी के दोनों स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले आइवूमी के दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, जीपीआरएस, वाई-फाई 801.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो-यूएसबी ऑप्शन दिए हैं. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को ज़ेड ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है.

आईडिया ऑफर

Idea cellular इस ऑफर के तहत अपने सब्सक्राइबर को 1,500 रुपए तक का कैशबैक देगी. यह पूरा कैशबैक यूज़र्स को 2 सालों में मिलेगा. इसमें पहले 12 महीनों में यूज़र्स को 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा, इसके अगले 12 महीनों में 1200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा.

आईडिया के ग्राहकों को नया ivoomi i1 या ivoomi i1s फोन खरीदने के बाद अपने आईडिया नंबर को पहले 12 महीनों तक हर महीने कम से कम करीब 199 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जो कि टोटल 2500 रुपए तक का होना चाहिए. इसके बाद यूज़र्स को 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
ivoomi launched matte red color variant of ivoomi i1 and i1s. These limited edition phones will be available on flipkart starting from 16th january.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X