1099 रुपए मिल रहा है स्‍मार्टफोन, साथ में कैमरा, 4जी जैसे फीचर्स

By Neha
|

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iVoomi ने पिछले साल भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के साथ कई स्मार्टफोन मेकर्स के सामने कॉम्पिटीशन रख दिया था। अब आईवूमी ने भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें आईवूमी के सस्ते स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खऱीदा जा सकता है।

 

दरअसल जियो और आईवूमी पार्टनरशिप में आईवूमी स्मार्टफोन पर जियोफुटबॉल ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर में आईवूमी 4जी हैंडसेट 2200 रुपए कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।

1099 रुपए मिल रहा है स्‍मार्टफोन, साथ में कैमरा, 4जी जैसे फीचर्स

आईवूमी स्मार्टफोन पर कैशबैक-

आईवूमी स्मार्टफोन पर कैशबैक-

जियोफुटबॉल ऑफर में iVoomi Me4,iVoomi i1, iVoomi Me1 और iVoomi Me5 पर 2200 रुपए कैशबैक मिलेगा। बता दें कि ये सभी एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं, जिन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था। 2200 रुपए कैशबैक के साथ आईवूमी Me4 4जी स्मार्टफोन को सिर्फ 1099 रुपए में खऱीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 3,299 रुपए है। आईवूमी Me1 और आईवूमी Me5 स्मार्टफोन की बात करें, तो इन दोनों फोन की कीमत क्रमश: 3,599 रुपए और 4,699 रुपए है। 2200 रुपए कैशबैक के बाद इन दोनों स्मार्टफोन को 1,399 रुपए और 2,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 5,299 रुपए वाले आईवूमी i1 को इस ऑफर में 3,799 रुपए में खरीदा जा सकता है।

जियो और स्मार्टफोन ब्रांड की साझेदारी-

जियो और स्मार्टफोन ब्रांड की साझेदारी-

आईवूमी के अलावा रिलायंस जियो ने JioFootball ऑफर के लिए इंटेक्स, ओप्पो, वीवो और Jivi Mobiles जैसे ब्रांड के साथ साझेदारी की है।

क्या है जियोफुटबॉल ऑफर-
 

क्या है जियोफुटबॉल ऑफर-

जियो "JioFootball" ऑफर के तहत जियो के पुराने और नए सभी कस्टमर जियो पार्टनर में से किसी भी फोन में जियो सिम डालने के बाद 198 रुपए या 299 रुपए के जियो प्रीपेड प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को 2200 रुपए कैशबैक मिलेगा। बता दें कि ये जियो कैशबैक ऑफर में 2200 रुपए कैशबैक सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन पर मिलेगा, जिन्हें 15 फरवरी 2018 के बाद एक्टिव किया गया है और ये ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही वैलिड है।

Xiaomi Smartphone's Hidden features/ये हैं श्याओमी स्मार्टफोन के कुछ हिडन फीचर्स/सेटिंग्स!
कैसे मिलेगा 2200 रुपए कैशबैक-

कैसे मिलेगा 2200 रुपए कैशबैक-

यूजर्स को 50 रुपए के 44 वाउचर मिलेंगे, जो MyJio ऐप्लिकेशन पर क्रेडिट किए जाएंगे। यूजर्स प्रत्येक रिचार्ज पर 50 रुपए के वाउचर का फायदा ले सकेंगे हालांकि इस रिचार्ज वाउचर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ MyJio ऐप से ही रिचार्ज कराना होगा। अगर यूजर्स 31 मई 2022 से पहले रिचार्ज वाउचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो ये अपने आप लेप्स हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio ne iVoomi company ke sath partnership ki hai jisme jio iVoomi 4G smartphone par 2200 rs cashback de raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X