Pics: शानदार फीचर्स से लैस, आ गया दुनिया का सबसे छोटा एंड्राइड फोन

By Neha
|

ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट तेजी से मोबाइल तकनीक में आगे बढ़ रहा है। हर रोज नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ एचडी डिस्प्ले वाले वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। हालांकि जापान की एक स्मार्टफोन कंपनी ने कुछ अलग करने का सोच है। रिपोर्ट्स के अनुसार जापान की utureModel इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है, जो साइज में बेहद छोटा है। ये आपके बैंक क्रेडिट कार्ड के साइज का है, जिसे यूजर्स आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं।

Pics: शानदार फीचर्स से लैस, आ गया दुनिया का सबसे छोटा एंड्राइड फोन

#1

#1

इस फोन को NichePhone-S स्मार्टफोन नाम दिया गया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया का अब तक का सबसे छोटा एंड्राइड स्मार्टफोन होगा।

#2

#2

जापान की FutureModel कंपनी NichePhone-S नामक एक स्मार्टफोन को 10 नवंबर को लॉन्च करेगी।

#3

#3

इस स्मार्टफोन की कीमत 10,778 Yen यानी करीब 6,200 रुपए हो सकती है।

#4

#4

NichePhone-S स्मार्टफोन एंड्राइड 4.2 पर आधारित होगा। इससे यूजर्स वॉयस कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेजिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5

#5

NichePhone-S स्मार्टफोन 6.5mm स्लिम, 90mm ऊंचाई और 50mm लंबाई है। वजन में ये फोन 38 ग्राम है।

#6

#6

NichePhone-S स्मार्टफोन में आपको वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट के अलावा म्यूजिक स्ट्रीमिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग की भी सुविधा मिलेगी।

#7

#7

इस फोन में 0.96 टाइप मोनोक्रोम ओर्गेनिक डिसप्ले दिया गया है और पावर बैकअप के लिए 550एमएएच की बैटरी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
japanese company launched world's tiny Android phone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X