TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
जियो ने बुधवार को अपने सबसे पॉपुलर 153 रुपए वाले धन-धना-धन प्लान को रिवाइज किया है। इस प्लान में बदलाव के बाद कंपनी यूजर्स को दोगुना डेटा ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 28 जीबी डेटा मिलता है।
बता दें कि जियो का 153 रुपए का प्लान जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किया था। कंपनी ने इस प्लान को अफोर्डेबल प्लान टैग के साथ पेश किया था। हालांकि किफायती प्लान पेश करने वाली जियो अकेली कंपनी नहीं है। जियो के अलावा एयरटेल भारती, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियां भी अपने यूजर्स के लिए चीप और बेस्ट प्लान पेश कर रही हैं।
इस आर्टीकल में हम आपके लिए जियो के 153 रुपए वाले पैक की तुलना अन्य कंपनियों के टेलीकॉम प्लान से करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Jio धमाका : 153 रुपए में मिलेगा दोगुना डेटा, अनलिमिटेड कॉल और ये ऑफर्स
रिलायंस जियो-
जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि जियो ने 153 रुपए का प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किया है। हालांकि इन सभी फायदों के साथ बाकी प्रीपेड यूजर्स के लिए कंपनी ने 149 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 जीबी डेटा 4जी स्पीड मिलता है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी) और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
आइडिया-
जियो के इस प्लान की टक्कर में आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 147 रुपए का प्लान पेश किया है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को कुल 500MB डेटा मिलेगा, जो कि जियो प्लान से आधार है। ये 500MB डेटा 2जी/3जी स्पीड के साथ मिलेगा। अगर आप 4जी हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कंपनी इस प्लान में आपको अतिरिक्त 50 MB 2G/3G डेटा देगी। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी) और रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। आइडिया के 179 रुपए के प्लान में सभी सुविधाओं के साथ रोजाना 1जीबी डेटा मिलेगा।
एयरटेल-
इन दोनों कंपनियों के प्लान की तुलना में एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 169 रुपए का प्लान पेश किया है। हालांकि ये प्लान सिर्फ 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल पार्टनर स्मार्टफोन पर इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 500MB 4G/3G डेटा मिलेगा। यानी डेटा के मामले में जियो बाकी कंपनियों से आगे है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी) मिलेगी। इस प्लान में SMS की भी कमी है, यानी यूजर्स को फ्री SMS नहीं मिलेंगे।
वोडाफोन-
वोडाफोन कंपनी की बात करें, इन सभी फायदों के लिए आपको कंपनी का 198 रुपए प्लान खरीदना पड़ेगा। वोडाफोन के 198 रुपए के प्लान 28 दिनों के लिए यूजर को हर रोज 1जीबी डेटा 4G/3G स्पीड में मिलेगा। बाकी सभी कंपनियों के प्लान की तरह इसमें भी यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी) और रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे।
बीएसएनएल-
पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बात करें, तो बाकी सभी कंपनियों के प्लान में मिलने वाले फायदे के लिए यहां आपको 186 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि बाकी सभी प्लान से ज्यादा इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों के लिए हैं। इसमें यूजर को शुरुआती 28 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को 180 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी) मिलेगी। बीएसएनएल के इस प्लान में फ्री SMS का फायदा नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज