Jio ने ग्लोबल फीचर फोन मार्केट में भी मारी बाजी, सैमसंग को मिली मात

|

रिलायंस जियो के प्लान के साथ-साथ कंपनी के फीचर फोन भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। अपने पहले फीचर फोन की सफलता के बाद कंपनी ने अपना दुसरा जियोफोन बाजार में उतारा। यह फोन यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसी के चलते रिलायंस जियो ने 4G फीचर फोन सेगमेंट में ग्लोबल मार्केट में भी अपना दम दिखा दिया है। बता दें, साल 2018 में जियो फोन (Jio Phone) की ग्लोबल मार्केट में बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी और भारतीय बाजार में एक तिहाई हिस्सेदारी रही है।

Jio ने ग्लोबल फीचर फोन मार्केट में भी मारी बाजी, सैमसंग को मिली मात

जियो का पलड़ा सबसे भारी

Counterpoint Research द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि फीचर फोन सेगमेंट में पिछले साल 38 फीसदी हिस्सेदारी के साथ जियो आगे रहा है। जियो के बाद सैमसंग 13 फीसदी के साथ दुसरे नंबर पर आता है। वहीं, iTel का आंकड़ा 8 फीसदी, Nokia HMD का 7 फीसदी और लावा का भी 7 फीसदी रहा है। बता दें, ग्लोबल मार्केट में जियो फोन ने 15 फीसदी की हिस्सेदारी दी है।

यह भी पढ़ें:- जियो फोन 2 की वो खास बातें तो इसे स्‍मार्टफोन के करीब लाती हैंयह भी पढ़ें:- जियो फोन 2 की वो खास बातें तो इसे स्‍मार्टफोन के करीब लाती हैं

वहीं, iTel की 14 फीसदी और HMD Nokia की 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही है। आंकड़ो से पता चलता है कि 2018 में ग्लोबल फीचर फोन का मार्केट 480 मिलियन यूनिट के साथ 7 फीसदी बढ़ा है। Counterpoint के मुताबिक भारत का फीचर फोन मार्केट 187 मिलियन यूनिट के साथ पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी बढ़ा है। 2018 में पेश की गई Counterpoint से पता चलता है कि था जियो ने मार्केट के अवसरों को तेजी से पहचाना है और करीब 10 मिलियन 2G फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने 4G स्मार्ट फीचर फोन की मदद से 4G नेटवर्क पेश किया है। जो काफी दमदार है।

यह भी पढ़ें:- Jio ने दिया होली का तोहफा, पेश किया Jio Celebration Packयह भी पढ़ें:- Jio ने दिया होली का तोहफा, पेश किया Jio Celebration Pack

जियो ने अब तक दो फीचर फोन को भारत में लॉन्च किया है। सबसे पहले जियो ने अपने फीचर फोन को लॉन्च किया था, जिसका नाम Jio Phone है। उसके करीब एक साल के बाद कंपनी ने अपना दूसरा फीचर फोन लॉन्च किया, जिसका नाम Jio Phone 2 है। आइए आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं।

जियो का पहला फीचर फोन

Jio Phone की कीमत 1,500 रुपए है। यह फोन अब तक का सबसे सस्ता 4जी VoLTE फीचर फोन बन गया है। इस फोन में आपको किसी फीचर फोन के जैसी ही 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मिलेगी। हालांकि ये स्क्रीन काफी शार्प और ब्राइट होगी, जो यूजर्स को पसंद आएगी।

जियोफोन में KaiOS ओपरेटिंग सिस्टम होगा और इसके अलावा ऐप स्टोर भी होगा। इस ऐप स्टोर में आप फेसबुक, यूट्यूब इंस्टॉल कर सकते हैं। जियो टीवी ऐप के जरिए यूजर्स लाइव न्यूज भी देख सकेंगे। इसके अलावा मूवीज और सॉन्ग का मजा यूजर्स जियो सिनेमा ऐप्स के जरिए ले सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सएप को भी जल्द ही इस फीचर फोन के लिए पेश कर दिया जाएगा। डेवलपर्स फोन के लिए ऐप्स और गेम्स पेश करने की तैयारी में लगे हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio ने लॉन्च किया कुंभ जियो फोन, कुंभ मेले की हर जानकारियों से लैसयह भी पढ़ें:- Jio ने लॉन्च किया कुंभ जियो फोन, कुंभ मेले की हर जानकारियों से लैस

जियोफोन में यूजर्स को रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा मिलेगा। फिलहाल ये कैमरा कितने मेगापिक्सल के होंगे, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरा क्वालिटी यूजर्स को जरूर पसंद आएगी।

जियो का दूसरा फीचर फोन

इस फोन का नाम Jio Phone 2 है। Jio Phone 2 में 2.4 इंच के क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ QWERTY कीपैड भी मिलता है। हार्डवेयर की बात की जाए तो नया Jio Phone 2 पुराने जियो फोन जैसा ही है। Jio Phone 2 के खास फीचर्स Jio Phone 2 में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और इसमें मेमोरी को बढ़ाने के लिए स्लॉट भी दिया गया है जिसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। अब फोन में व्हाट्सऐप, यू-ट्यूब और गूगल मैप्स की सुविधा भी उपलब्ध है।

जियोफोन 2 में 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है जो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट-फेस स्नैपर दिया गया है। Jio Phone 2 में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसी के साथ फोन 14 घंटे का टॉक टाइम देता है। फोन में वाई-फाई, NFC, VOLTE स्पोर्ट के साथ ब्लूटूथ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैनिक बटन फोन की खास बात है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Along with the plans of Reliance Geo, the company's feature phones are also very popular. After the success of its first feature phone, the company launched its second geophone market. This phone caters to all the needs of the users. Due to this, Reliance Jio has shown its own strength in the 4G feature phone segment in the global market too.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X