Jio, BSNL, Voda और Airtel का दिवाली पर स्पेशल ऑफर

|

टेलिकॉम कंपनियों में आगे बढ़ने की होड़ लग गई है। सभी एक दूसरे से बेहतर प्लान्स निकालने मे लगे हुए हैं। भारत में त्यौहारों का मौसम है, उसी के चलते सभी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स निकाल रही है। वहीं प्लान्स के साथ यूजर्स को कई ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका भी दिया जा रहा है। दूरसंचार कंपनियों ने पहले से ही प्लान्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

Jio, BSNL, Voda और Airtel का दिवाली पर स्पेशल ऑफर

जो यूजर्स को मुफ्त कॉलिंग और बंडल एसएमएस के साथ बहुत ही आकर्षक डेटा लाभ प्रदान कर रहे हैं। इनमें से कुछ दीवाली फेस्टिव ऑफर्स प्लान्स में कुछ दिन की वैधता के साथ आते हैं। जैसे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का प्लान 10 दिन वैधता उपलब्ध कराता है। जो दिवाली के आखिरी तक वैध होगी। जबकि रिलायंस जियो ने एक नई जियो दिवाली ऑफर प्लान की पेशकश की है। जो 365 दिन की वैधता उपलब्ध कराता है।

BSNL का 78 रुपये प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल ने नवरात्रि के मौके पर 78 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया था। बीएसएनएल द्वारा यह प्लान यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग लाभ उपलब्ध कराती है। बता दें, प्लान के सदस्य ऐप्स या सेवाओं में वीडियो गुणवत्ता लाभों को रिडीम कर सकते हैं, क्योंकि बीएसएनएल प्लान एफयूपी के साथ आता है। हालांकि यह प्लान कोई फ्री एसएमएस लाभ की पेशकश नहीं करता है।

यह भी पढ़ें:- Jio, Voda, Airtel, BSNL: जानिए 100 रुपए से कम में सबसे अच्छा प्लानयह भी पढ़ें:- Jio, Voda, Airtel, BSNL: जानिए 100 रुपए से कम में सबसे अच्छा प्लान

जिसका मतलब है कि 78 रुपये के इस प्लान में एसएमएस करने पर शुल्क दिया जाएगा। यह प्लान 10 दिन की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को लुभाने के लिए बीएसएनएल ने 2 जीबी और 4 जीबी दैनिक डेटा लाभ के साथ 1,699 रुपये और 2,099 रुपये की दो वार्षिक प्रीपेड प्लान भी पेश किए हैं।

रिलायंस जियो दिवाली ऑफर

रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स के लिए दिवाली के मौके पर खास ऑफर्स लेकर आया है। जिसके अंदर रिलायंस जियो 1,699 रुपये के लिए सालाना वैधता योजना की पेशकश कर रहा है। जो 365 दिनों के लिए कुल 547 जीबी 4 जी डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस लाभ प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- Jio, Voda या Airtel, जानिए और चुनिए अपना सबसे बेहतर प्रीपेड प्लानयह भी पढ़ें:- Jio, Voda या Airtel, जानिए और चुनिए अपना सबसे बेहतर प्रीपेड प्लान

बता दें, इस प्लान में दैनिक डेटा 1.5 जीबी है। इसी के साथ यूजर्स 64 केबीपीएस पर इंटरनेट ब्राउज़ कर पाएंगे। इस प्लान को खरीदने वाले लोग रिलायंस जियो से अपने खाते में 100% कैशबैक कूपन भी पा सकेंगे। जो काफी फायदेमंद डील है।

वो़डाफोन, एयरटेल ऑफर्स

वोडाफोन ने हाल ही में 597 प्लान शुरू किया है। जो स्मार्टफोन यूजर्स के बजाय फीचर फोन यूजर्स को लक्षित करता है। प्लान में 10 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। यह प्लान 168 दिनों की वैधता के साथ आता है। वहीं एयरटेल ने भी 597 प्लान शुरू किया है। जो समान उपलब्धता के साथ आता है। हालांकि यह प्लान 114 दिनों की वैधता के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In India, there is a festival season, due to which all companies are extending more than one plan for one user. At the same time, users are also given the opportunity to avail many offers along with plans. On the occasion of Diwali, all major telecom companies have offered offers to users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X