Jio सेलिब्रेशन पैक, 8 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा फ्री

|

सितंबर 2018 को रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में अपने दो साल पूरे कर लिए थे। जिसका जश्न रिलायंस जियो ने काफी समय तक मनाया। इसी मौके पर कंपनी ने अपने हर यूजर्स को चार दिन की वैधता के साथ हर दिन मुफ्त 2 जीबी डेटा उपलब्ध कराया। हालांकि इसके बाद कंपनी ने इस ऑफर की वैधता बढ़ाकर महीने के लिए मान्य कर दी थी। दिलचस्प बात यह है कि जियो ने अब अपने यूजर्स को नवंबर के महीने से 8 जीबी (प्रति दिन 2 जीबी डेटा) का मुफ्त डेटा देना शुरू कर दिया है।

Jio सेलिब्रेशन पैक, 8 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा फ्री

वैसे तो सितंबर और अक्टूबर में जियो ग्राहकों को प्रति दिन मुफ्त 2 जीबी डेटा प्राप्त हुआ है, लेकिन इस महीने का ऑफर आश्चर्यचकित है। यह ऑफर भी कंपनी की दूसरी सालगिरह का हिस्सा है। जिसको 'Jio Celebrations Pack' का नाम दिया गया है। फ्री डेटा प्लाव की जांच के लिए आप My Jio app के अंदर माई प्लान सेक्शन पर जाकर चैक कर सकते हैं।

Jio Celebrations Pack

अगर आपके पास एक्टिव टैरिफ प्लान है और आप अपने अकाउंट में 'Jio Celebrations Pack' की उपलब्धता की जांच करना चाहते हैं, तो My Jio app पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। एप्लिकेशन के लिए आपको माई प्लान सेक्शन पर नेविगेट करना होगा। जहां आप 'Jio Celebrations Pack' के बारें में सारी जानकारी पा सकेंगे। वहीं प्लान की लास्ट डेट को भी देखा जा सकता है। जियो ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्लान हर यूजर्स के लिए थोड़ा अलग हो सकता है। जिसके चलके यूजर्स को हर महीने 8 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जाएगा।

रिलायंस जियो की दूसरी सालगिरह

इन दो सालों में रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में अपना नाम काफी आगे बढ़ा दिया है। रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में कम कीमत की सर्विस के साथ कदम रखा था। जिसके चलते पूरे टेलिकॉम सेक्टर में युद्ध छिड़ गया है। टेलको ने भारत में दो बहुत सस्ते फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं।

यह भी पढ़ें:- JioTV पर अब आएंगे सबसे ज्यादा 621 लाइव टीवी चैनलयह भी पढ़ें:- JioTV पर अब आएंगे सबसे ज्यादा 621 लाइव टीवी चैनल

जो व्हाट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेक्टर में भी कदम रखने जा रही है। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में हैथवे केबल्स और डेन नेटवर्क जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि देश में 5 जी प्रौद्योगिकी लाने के लिए अपने परिचालन को बढ़ाएगा।

जियो ने 1,699 रुपये की वार्षिक प्रीपेड योजना

दिवाली 2018 के अवसर पर, जियो ने 1,699 रुपये की प्रीपेड टैरिफ योजना शुरू की है। जो कंपनी की वार्षिक प्रीपेड योजना पोर्टफोलियो के अंतर्गत आती है। यह योजना भारत के अंदर किसी भी नेटवर्क को 1.5 जीबी दैनिक डेटा और हर दिन 100 एसएमएस 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल पेश कर रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio has now started giving free data of 8 GB (2 GB per day data) per day to its users from the month of November. This offer is also part of the company's second anniversary. Which has been named 'Jio Celebrations Pack'. To check the free data flow, you can check by visiting My Plan section within the My Jio app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X