Jio ने अपने इस फ्री ऑफर को किया बंद, अब नहीं मिलेगी मुफ्त सेवा

|

जियो कंपनी अपने बहुत सारे ऑफर्स को अब बंद कर रही है। जियो ने हाल ही में जियो फाइबर सर्विस की शुरुआत की थी। जियो कंपनी ने अपने जियो फाइबर सर्विस से प्रिव्यू ऑफर को हटा लिया है। इसका मतलब जियो फाइबर को खरीदने पर मिलने वाले प्रिव्यू ऑफर अब यूज़र्स को नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि जियो कंपनी ने अपने इस हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने से पहले नए यूज़र्स के लिए एक प्रिव्यू ऑफर पेश किया था।

Jio ने अपने इस फ्री ऑफर को किया बंद, अब नहीं मिलेगी मुफ्त सेवा

जियो फाइबर का प्रिव्यू ऑफर खत्म

इस प्रिव्यू ऑफर के तहत नए यूज़र्स को जियो फाइबर से जुड़ने के लिए पहले सर्विस यूज़ करके उसके आनंदों का अनुभव कराया जाता है ताकि यूज़र्स खुद संतुष्ट होकर जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को चुनें। इस प्रिव्यू ऑफर को देने के लिए यूज़र्स से जियो कंपनी 4,500 रुपए और 2,500 रुपए का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट लेकर रखती है। ये रकम प्रिव्यू ऑफर खत्म होने के बाद यूज़र्स को वापस कर दी जाती थी और राउटर वापस ले लिया जाता था। जियो कंपनी ने अपने इस ऑफर को जियो फाइबर के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही पेश किया था।

यह भी पढ़ें:- जियो गीगा फाइबर - जानें जियो गीगा फाइबर के प्लान्स से जुड़ी सारी डिटेल्सयह भी पढ़ें:- जियो गीगा फाइबर - जानें जियो गीगा फाइबर के प्लान्स से जुड़ी सारी डिटेल्स

इस ऑफर को कंपनी ने यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए पेश किया था। अब पिछले कुछ हफ्तों से जियो कंपनी समेत तमाम नेटवर्क कंपनियों की हालत काफी खास्ता चल रही है। इस वजह से सभी कंपनियां अपने-अपने सर्विर रेट को बढ़ा रही है। ऐसे में यूज़र्स के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है क्योंकि उन्हें अब सस्ते इंटरनेट की आदत हो गई है और महंगाई पहले से काफी बढ़ गई है।

सितंबर के महीने में जियो कंपनी ने अपने इस जियो फाइबर सर्विस को पेश किया था। उसी वक्त जियो कंपनी ने कहा था कि वो प्रिव्यू ऑफर वाले मौजूदा यूज़र्स को पेड प्लान में ले जाएंगे। हालांकि अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका है। अभी भी प्रिव्यू ऑफर वाले यूज़र्स को पेड प्लान में शिफ्ट किया जा रहा है। अब आपतो बता दें कि टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो फाइबर के नए ग्राहक प्रिव्यू ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे। आप जियो फाइबर के बारे में तमाम जानकारी जानना चाहते हैं, तो इसे लिंक को क्लिक करें और पढ़ें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio recently launched Jio Fiber Service. The Jio company has withdrawn the preview offer from its Jio Fiber service. This means that the preview offer on purchase of Jio Fiber will no longer be available to users. Let us tell you that before launching this high speed broadband service, the Jio company had introduced a preview offer for new users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X