जियो ने ट्राई से क्यों कहा कि, एयरटेल, वोडा-आइडिया किसान आंदोलन के लिए गलत प्रचार कर रहे हैं...!

|

टेलिकॉम कंपनियां वोडा-आइडिया और एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत रिलायंस जियो ने की है। रिलायंस जियो ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) को खत लिखा और आरोप लगाया है कि दोनों कंपनियां जियो की छवि को नुक्सान पहुंचा रही है। जियो का कहना है कि वोडा-आइडिया और एयरटेल किसान आंदोलन का फायदा उठा रहे हैं।

 
जियो ने ट्राई से क्यों कहा कि, एयरटेल, वोडा-आइडिया किसान आंदोलन के लिए गलत प्रचार कर रहे हैं...!

रिलायंस जियो ने की वीआई और एयरटेल की शिकायत

 

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सचिव एसके गुप्ता को खत में लिखा कि टेलिकॉम कंपनियां वोडा-आइडिया और एयरटेल ट्राई के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। जियो ने आरोप लगाया है कि दोनों कंपनियां उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अनैतिक ढंग अपना रही हैं।

किसान आंदोलन से उपजे आक्रोश का फायदा उठाने के लिए कंपनियां झूठा प्रचार-प्रसार करने में लगी है। जियो ने कहा कि 28 सितंबर को भी उसने ट्राई को एक पत्र लिखा था और इस मसले पर अपनी आपत्ति जताई थी, लेकिन बावजूद इसके यह दोनों कंपनियां कानून और नियमों को ताक रखकर नकारात्मक प्रचार कर रही हैं।

जियो गलत तरह से बढ़ा रही है यूज़र्स

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने बताया कि वीआई और एयरटेल ने अपने कर्मचारियों, एजेंट्स और रिटेलर्स के जरिए हमारे खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाया है। और इससे उनकी छवि प्रभावित हो रही है। साथ ही ग्राहकों को गलत तरीके से ललचा कर रिलायंस जियो से पोर्ट कराने की भी कोशिशें की जा रही है। इतना ही नहीं रिलायंस जियो ने, दोनों कंपनियां ग्राहकों को किस तरह से गुमराह कर रही हैं इसके फोटो और वीडियो सूबूत भी ट्राई को सौंपे हैं।

टेलिकॉम इंडस्ट्री के किसी भी कंपनी जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल के बारे में किसी भी प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट यानि हिंदी गिज़बॉट से जुड़ सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज के जरिए भी टेलिकॉम के साथ-साथ स्मार्टफोन, टेक्नोलॉजी की तमाम ख़बरें और अनेक तरह के टेक टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Complaints have been filed against telecom companies Voda-Idea and Airtel. Reliance Jio has made this complaint. Reliance Jio wrote to the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) and alleged that the two companies were hurting Jio's image. Jio says that Voda-Idea and Airtel are taking advantage of the farmer movement.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X