Jio के पूरे हुए दो साल, जानिए उपलब्धियां जो हैं बेमिसाल

|

आज के जमाने में भारत में रिलायंस जियो के बारे में कौन नहीं जानता। देश के लाखों लोग रिलायंस जियो की सर्विस का फायदा उठा रहे हैं। बता दें, रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में अपने 2 साल पूरे कर लिए है। इन 2 सालों में रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद प्लान निकाले हैं। जियो की बजट-अनुकूल टैरिफ प्लान की वजह से लगभग बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियां आज नुकसान में है।

Jio के पूरे हुए दो साल, जानिए उपलब्धियां जो हैं बेमिसाल

वहीं, कंपनी ने 4 जी वोल्ट फीचर फोन का नया सेगमेंट भी पेश किया है। जिसने पूरे बाजार को हिला कर रख दिया। कंपनी ने ब्रॉडबैंड सर्विस में भी अपना कदम रख दिया है। चूंकि रिलायंस जियो अपनी दूसरी सालगिरह का जश्न मना रहा है। ऐसे में हम आपको रिलायंस जियो की कुछ उपलब्धियां के बारे में बताते हैं।

2 साल में जियो की उपलब्धियां

1. रिलायंस जियो भारत में सबसे बड़ा एलटीई कवरेज देता है। जो जल्द ही भारत की 99 प्रतिशत आबादी को भी कवर कर लेगा।

2. बता दें, भारत में मोबाइल डेटा खपत प्रति माह 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 370 करोड़ रुपये प्रति माह हो गई है। वहीं, अकेले जियो अपने यूजर्स को 240 करोड़ जीबी डेटा का उपभोग करा रहा है।

3. लॉन्च के कुछ महीनों के अंदर ही जियो दुनिया का पहला और एकमात्र एक्साबाइट टेलीकॉम नेटवर्क बन गया। बता दें, जियो के नेटवर्क पर प्रसारित डेटा 100 करोड़ जीबी प्रति माह से अधिक हो गया।

4. रिलायंस जियो ने हर सेकेंड में करीब 7 यूजर्स को अपने से जोड़ा है। जियो ने 170 दिनों में 100 मिलियन ग्राहकों तक अपनी सर्विस पहुंचाई है।

5. पोस्ट जियो, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ने भारत में उन्नत उपयोगकर्ता आधार देखा है। भारत Google और फेसबुक के लिए सबसे सक्रिय बाजार बन गया है। जो जियो के संचालन के पहले वर्ष में अनुमानित 70 मिलियन अधिक है।

6. ट्राई स्पीडटेस्ट पोर्टल ने जियो को लगातार 4जी नेटवर्स लीडर माना है। जो हर महीने बाकी नेटवर्क से बेहतर कवरेज, यूसेज और डेटा स्पीड प्रदान करता है।

7. इतना ही नहीं, 30 जून 2018 तक 25 मिलियन जियो फोन बेचे जाने के साथ, जियो फोन अब कम से कम संभव समय में 100 मिलियन ग्राहकों को लक्षित कर रहा है।

8. रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद टैरिफ काफी किफायती हो गए। जहां पहले कभी एक जीबी डेटा 250 रुपये से 10,000 रुपये के बीच पड़ता था। वहीं जियो के आ जाने के बाद यह राशि काफी कम हो गई है। बता दें, जियो यूजर्स काफी प्लान पर भी कम भुगतान करते हैं।

9. रिलायंस जियो के ऐप्स ने भी काफी पॉपुलेरिटी बटोरी है। करीब 200 मिलियन लोगों ने MyJio ऐप को डाउनलोड किया है। वहीं जियो टीवी के लिए 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ बेहद लोकप्रियता हासिल की है।

10. बता दें जियो ने भविष्य में अपने नेटवर्क को और भी मजबूत बनाने का दावा किया है। जियो का कहना है कि वह आने वाले दशकों में अपने ग्राहकों को सबसे उन्नत प्रौद्योगिकियां प्रदान करने पर काफी जोर देंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has completed its 2 years in the Indian market. In these 2 years, Reliance Jio has taken a lot of beneficial plans for its users. Since Reliance Jio is celebrating its second anniversary. In this way, we tell you about some achievements of Reliance Jio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X