Jio ने आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा को किया बंद, पढ़िए और जानिए पूरा मामला

|

जियो कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने यूज़र्स को काफी सारे ऑफर्स देकर उन्हें काफी आकर्षित किया है। जियो के यूज़र्स की संख्या भी इस वजह से काफी बढ़ी है। जियो ने साल 2016 में आते ही आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा को बिल्कुल मुफ्त कर दिया। जियो कंपनी के बाद बाकी कंपनियों को भी ऐसा ही करना पड़ा। इस कदम के बाद भारतीय टेलिकॉम जगत में एक क्रांति सी आ गई।

 
Jio ने आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा को किया बंद, पढ़िए और जानिए पूरा मामला

जियो ने बंद की आउटगोइंग सर्विस

अब हर टेलिकॉम नेटवर्क पर इंकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा मुफ्त है लेकिन जियो कंपनी ने एक यूज़र्स के आउटगोइंग कॉलिंग सर्विस को बंद कर दिया। जियो कंपनी ने कहा कि आउटगोइंग कॉलिंग का दुरुपयोग करने और जियो कॉलिंग की टर्म्स और कंडीशन का उल्लंघन करने की वजह से जियो कंपनी ने उनका आउटगोइंग बंद किया है।

 

यह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

जियो के उस यूज़र्स ने अपने इस शिकायक को ट्वीट किया और स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए दिखाया कि जियो कंपनी ने क्या तर्क देकर उनके आउटगोइंग सर्विसों को बंद किया है। हम यहां पर उन सभी ट्वीट्स को अटैच कर रहे हैं आप उन्हें देखकर पूरी घटना के बारे में समझ सकते हैं। @myself_sanjib के नाम से एक ट्वीटर यूज़र ने ट्वीट कर बताया है कि उनके आउटगोइंग कॉल्स को जियो कंपनी ने बंद कर दिया है।

Jio ने आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा को किया बंद, पढ़िए और जानिए पूरा मामला

फ्री सर्विस पर ना करें पूरा विश्वास

@myself_sanjib ने अपने ट्वीट में जियो कंपनी की तरफ से आया एक मैसेज भी दिखाया है। इस मैसेज में जियो कंपनी ने कहा है कि यूजर ने जरूरत से ज्यादा कॉल किए हैं, जिसकी वजह से जियो कॉलिंग की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन हुआ है। इस वजह से उनकी आउटगोइंग सर्विस को बंद किया गया है। इस पर यूज़र ने जवाब दिया है कि उन्होंने इतनी ज्यादा कोई कॉल्स नहीं की है जिसके किसी टर्म एंड कंडीशन का उल्लंघन हो।

यह भी पढ़ें:- Jio गीगाफाइबर के नाम पर फ्रॉड ई-मेल से बचें, लोगों से ठगा जा रहा है पैसायह भी पढ़ें:- Jio गीगाफाइबर के नाम पर फ्रॉड ई-मेल से बचें, लोगों से ठगा जा रहा है पैसा

बहराल, इससे एक बात को साफ है कि आप ये ना समझे कि आपको टेलिकॉम कंपनियों ने आउटगोइंड और इंकमिंग की सुविधा हमेशा के लिए फ्री दे दी है। अगर कंपनी ऐसा कहकर आपको अपनी सर्विस दे भी रही है तब भी पूरी तरह से उनपर भरोसा ना करें क्योंकि वो कुछ वक्त बाद मुकर भी सकते हैं। ऐसा ही आजकल हो रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the incoming and outgoing facility is free on every telecom network, but the Jio company discontinued the outgoing calling service of one users. The Jio company said that Jio company has stopped their outgoing due to misuse of outgoing calling and violation of terms and conditions of Jio calling.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X