जियो डीटीएच सेवा, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन?

रिलायंस जियो की हर सेवा आने से पहले ही सुर्ख़ियों में होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। इस बार नंबर है जियो डीटीएच सेवा का।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो, टेलिकॉम इंडस्ट्री के बाद डीटीएच में की दुनिया में भी अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। ऐसी चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन अब लगता है कि वाकई जियो जल्द ही डीटीएच सेवा उपलब्ध करा सकता है।

जियो डीटीएच सेवा, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन?

दरअसल ट्विटर पर एक यूज़र @Prem_Chhetri ने इस स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें डीटीएच की जानकारी भी देखी जा सकती है। जिसमें देखा जा सकता है कि जियो डीटीएच 6 महीनों के लिए फ्री होगा। वहीं यह भी लिखा है कि 432 टीवी चैनल्स, 350+ नॉर्मल और 50+ एचडी चैनल्स जियो डीटीएच डिश सेट टॉप बॉक्स में दिए जाएंगे।

वहीं कुछ जगहों पर www.myjiodth.com दिया गया है। इस एड्रेस पर जाने पर आपको जो पेज दिखाई देता है उसमें लिखा है कि माय जियो डीटीएच का फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। साथ ही कैसे इसके लिए अप्लाई करना है यह भी बताया जाएगा।

हाल ही में व्हाट्सएप पर भी एक मैसेज काफी सर्क्युलेट हुआ था जिसमें डीटीएच की यही जानकारी दी जा रही थी। कहा जा रहा है कि यह मैसेज फेक है। इससे सावधान रहने के लिए भी कहा गया है।

बता दें कि कंपनी की ओर से फ़िलहाल कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। यानी कि फिलहाल नहीं कहा जा सकता है कि सच में जियो डीटीएच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं या नहीं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Jio DTH registration started. Is this for real, find out here. Read more detail in Hindi gizbot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X