Jio Fiber के इन 4 प्लान्स में मिलेगा 15,000 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा

|

Jio Fiber ने अपने सालाना प्लान में अब पहले से ज्यादा इंटरनेट डेटा ऑफर करने का फैसला किया है। रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट पर भी जियो फाइबर में हुए बदलाव को अपडेट कर दिया है। आप चाहे तो जियो फाइबर की वेबसाइट पर जाकर विस्तार में सभी प्लान्स के बारे में जान सकते हैं।

 
Jio Fiber के इन 4 प्लान्स में मिलेगा 15,000 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा

अगर आप जियो फाइबर का ब्रांन्ज़ प्लान लेंगे तो सालाना सदस्यता वाले यूज़र्स को हर महीने 100 जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डेटा के साथ कुल 350 जीबी मासिक डेटा मिलेगा। वहीं अगर यूज़र्स मासिक रेंटल का विकल्प चुनते हैं, तो 250 जीबी का इंटरनेट डेटा मिलता है। इस 250 जीबी डेटा में 100 जीबी प्लान बेनिफिट, 100 जीबी डबल डेटा का बेनिफिट और 50 जीबी इंट्रोडक्ट्री इंटरनेट डेटा का फायदा भी यूज़र्स को इस प्लान में होता है।

 

जियो फाइबर का ब्रॉन्ज़ प्लान

ब्रॉन्ज़ प्लान की तरह ही अब जियो फाइबर सिल्वर सालाना प्लान वाले सब्सक्राइबर्स को भी एक्सट्रा इंटरनेट डेटा का फायदा दे रही है। सिल्वर प्लान के अंदर 12 महीने में कुल 800 जीबी मासिक इंटरनेट डेटा का फायदा मिलता है। इन 800 जीबी मासिक डेटा में 200 जीबी एक्सट्रा इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में भी ब्रॉन्ज़ प्लान की तरह ही 200 जीबी प्लान बेनिफिट, 200 जीबी डबल डेटा लाभ, 200 जीबी इंट्रोडक्ट्री डेटा के साथ-साथ 200 जीबी एनुअल प्लान का फायदा मिलता है।

जियो फाइबर का गोल्ड प्लान

अगर आप जियो फाइबर में गोल्ड प्लान लेते हैं तो उस प्लान में आपको 1,750 जीबी मासिक डेटा मिलता है। इस प्लान में 500 जीबी वार्षिक प्लान के अंतर्गत फायदा मिलता है, इसके अलावा 500 जीबी डबल डेटा का फायदा मिलता है। वहीं 500 जीबी प्लान बेनिफिट, लॉकडाउन के कारण 500 जीबी डबल डेटा और 250 जीबी इंट्रोडक्ट्री डेटा का फायदा मिलता है। इस तरह से इस गोल्ड प्लान में यूज़र्स को कुल 1750 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा होगा।

जियो फाइबर का प्रीमियम टाइटेनियम प्लान

जियो फाइबर के इन तीन प्लान के अलावा भी एक प्लान है, जिसका नाम प्रीमियम टाइटेनियम जियो फाइबर प्लान है। इस प्लान में कुल 15,000 जीबी मासिक इंटरनेट डेटा का फायदा होता है। इस प्लान को विस्तार में समझें तो इसमें लॉकडाउन के कारण 5000 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा मिल रहा है।

इसके अलावा 5,000 जीबी का डबल इंटरनेट डेटा बेनिफिट, 5000 जीबी का सालाना प्लान बेनिफिट मिलता है। आपको बता दें कि जियो फाइबर के इन प्लान्स में एक्सट्रा मिलने वाले फायदों को इस प्लान के बेस इंटरनेट बेनिफिट के साथ-साथ दिया जाता है। इस वजह से जियो फाइबर के इन प्लान में डबल इंटरनेट डेटा का फायदा होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you take a Jio Fiber branch plan, then the users with annual subscription will get a total of 350 GB monthly data along with 100 GB additional internet data every month. On the other hand, if users opt for monthly rentals, then 250 GB of internet data is available.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X