गीगाफाइबर प्‍लान से उठा पर्दा, मिलेगा फ्री 4kसेटअप बॉक्‍स के साथ और भी बहुत कुछ

|

मोस्ट अवेटिड रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो गीगा फाइबर' 5 सिंतबर को लॉन्च हो चुकी है। शाम 4 बजे से रिलायंस जियो फाइबर पूरे देश के 1600 शहरों में शुरू चुका है। कंपनी ने प्लान के मुताबिक ऑफिशियिली अपने जियो फाइबर प्लान, सेट-टॉप बॉक्स और लैंडलाइन सर्विस को जारी किया है।

 

jio plan

रिलायंस हमेशा से अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी चुनौती देता आया है और अब जियो का ये प्लान एक बार फिर से गेम चेंजर साबित हो सकता है। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड सेवा की लॉन्चिंग से डीटीएच कंपनियों को भी एक बड़ा झटका लग सकता है लेकिन इससे जियो के कस्टमर्स को क्या मिलेगा और क्या फायदा होगा, ये हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे-

जियो फाइबर
 

1) जियो फाइबर : जियो की ब्रॉडबैंड सेवा में जियो फाइबर सबसे अहम है। इसके प्लान की कीमत 700 रूपए से 10,000 रूपए तक की है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य है हर अपने हर बजट और ज़रूरत के कस्टमर्स को कवर करना। जियो फाइबर के प्लान में इसकी मिनिमम स्पीड 100 एमबी प्रति सैकेंड और मैक्सिमम 1 जीबी प्रति सैकेंड होगी।

2) सर्विस चार्ज- अच्छी बात है कि अभी तक इसकी सर्विस को चालू कराने के लिए कस्टमर्स को काई भी चार्ज नहीं देना होगा, ये निशुल्क है। लेकिन, एक सिक्योरिटी फीस भरनी होगी जो प्लान छोड़ने के बाद आपको वापिस कर दी जाएगी।

jio plan

3) जियो लैंडलाइन सर्विस : कंपनी अपने कस्टमर्स को फ्री लैंडलाइन सर्विस उपलब्ध कराएगी। आप इंटरनेशनल कॉल का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके ज़रिए आप मात्र 500 रूपए में अमेरिका और कनाडा में अनलिमिटिड बात कर सकते हैं। 500 रूपए के प्लान की वेलिडिटी एक महीना है।

4) स्ट्रीमिंग सर्विस : ग्राहकों को जियो फाबइर प्लान के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा के ऐक्सेस के साथ साथ थर्ड पार्टी स्ट्रीमिंग का भी एक्सेस मिलेगा।

set top box

5) सेट टॉप बॉक्स : रिलायंस जियो ने इस प्लान के साथ अपने यूज़र्स के लिए 4K Set-Top box भी पेश किया है। इसकी खासियत है कि इसमें आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन गेमिंग और ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा। कंपनी ने इसे जियो फाइबर वेलकम ऑफर का नाम दिया है।

6) Jio पोस्टपेड प्लस: जियो फाइबर सब्सक्राइबर को Jio पोस्टपेड प्लस के तहत वायरलेस सेवा भी उपलब्ध करा रहा है। इसे "प्लेटिनम ग्रेड सेवा" का नाम दिया गया है। इसके तहत सिम सेट-अप सर्विस, पूरी फैमली के साथ डेटा शेयरिंग सुविधा, इंटरनेशनल रोमिंग जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

Movie

7) Jio First-Day-First-Show Movie- इन सारी सुविधाओं के अलावा जियो ने एक खास अपने यूज़र्स को एक खास सर्विस की भी सौगात दी है। हालांकि ये सर्विस साल 2020 तक लॉन्च होगी। इसके तहत आप घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज लॉन्चिंग के दिन ही देख सकेंगे। इसका नाम Jio First-Day-First-Show Movie रखा गया है।

कैसे करें रजिस्टर- बता दें कि जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से ही शुरू किया जा चुका है। आप जियो फाइबर की वेबसाइट( https://gigafiber.jio.com/registration) या MY JIO app के ज़रिए भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

ये हैं जियो के नए प्‍लान

Bronze प्लान

चलिए अब आपको बताते हैं जियो के धमाकेदार प्लान्स के बारे में 699 रुपये

Bronze प्लान
1) 100 mbps तक की स्पीड
2) अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉइस कॉलिंग

849 रुपये
1) 100 mbps तक की स्पीड
2) अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉयस कॉलिंगगोल्‍ड प्‍लान
1,299 रुपये

1) 250 mbps की स्पीड
2) अनलिमिटेड डेटा (500GB+250GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉयस कॉलिंग
4) 4K स्मार्ट टेलिविजनडायमंड प्लान
2,499 रुपये

1) 500 mbps की स्पीड
2) अनलिमिटेड डेटा (1250GB+250GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉयस कॉलिंग
4) 4K स्मार्ट टेलिविजन

 

प्लैटिनम प्लान

प्लैटिनम प्लान 3,999 रुपये
1) 1 gbps
2) अनलिमिटेड डेटा (2500GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉयस कॉलिंग
4) 4K स्मार्ट टेलिविजन

टाइटेनियम प्लान 8,999 रुपये

टाइटेनियम प्लान 8,999 रुपये
1) 1 gbps
2) अनलिमिटेड डेटा (5000GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉयस कॉलिंग
4) 4K स्मार्ट टेलिविजन

 
Best Mobiles in India

English summary
Finally, after a year-long wait, the Jio Fiber broadband plans have been announced. As a result, Indian homes are all set to get the on-demand entertainment, integrated experience of broadband, gaming and home solutions, and video calling in a one-stop solution.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X