Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

|

आज रिलायंस कंपनी अपनी 42वां वार्षिक आम बैठक का आयोजन कर रही है। रिलायंस जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने इस इवेंट की शुरुआत करते हुए कुछ बाते और कुछ नए प्लान्स के बारे में बात करनी शुरू की है। इस मौके मुकेश अंबानी ने रिलायंस परिवार के सबसे नए सदस्य जियो के बारे में बात करके बताया कि कैसे जियो ने भारत में यूज़र्स का भरोसा जीता है।

 
Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

रिलायंस कंंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने आखिरकार अपने एक सर्विस जियो गीगाफाइबक के लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि जियो की तीसरी सालगिरह यानि 5 सितंबर को रिलायंस कंपनी अपने नए सर्विस जियो गीगाफाइबर को कॉमर्शियली सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च करने जा रही है।

 

Jio Gigafiber की लॉन्चिंग

उन्होंने जियो गीगाफाइबर के प्लान के बारे में भी बताया है। जियो गीगाफाइबर के प्लान कई तरह के होंगे। जिनमें 700 रुपए से 10,000 रुपए तक के होंगे मासिक प्लान होंगे। उन्होंने बताया कि जियो गीगाफाइबर के प्लान्स 4 तरह के होंगे।

पहला प्लान: Simple Tariffs

इस प्लान की औसतन स्पीड 90mbps होगी। जियो का बेस प्लान 100mbps से स्टार्ट होगा और 1 Gbps तक जाएगा।

दूसरा प्लान: Pay only for one service

इस प्लान के जरिए रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि यूज़र्स को सिर्फ एक ही सर्विस के लिए पेमेंट का भुगतान करना होगा। वो चाहे तो वॉयस कॉलिंग के लिए करें या फिर इंटरनेट डेटा के लिए। इसके साथ यूज़र्स को अपने घर से हमेशा के लिए फ्री में वॉयस कॉल की सुविधा दी जाएगी।

इस प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए सबसे कम कीमत वाला फिक्स लाइन कॉल सर्विस प्रोवाइड किया जाएगा। ये एक डिफॉल्ट टैरिफ होगा। इसका रेट इंड्रस्टी के रेट के 1/10 होगा यानि दस गुना कम होगा। इसके जरिए यूज़र्स सिर्फ 500 रुपए प्रति महीने की दर से अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग कर सकते हैं। ये अनलिमिटेड सर्विस सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए होगी।

तीसरा प्लान: Simplify Content Purchase & Consumption

इस सर्विस का एक खास फायदा जियो गीगाफाइबर के यूज़र्स को होगा कि उन्हें कोई भी वेब सीरीज या मूवी देखने के लिए अमेजन, नेटफ्लिक्स या किसी सर्विस का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना पड़ेगा। वो सभी वेब सीरीज सिर्फ जियो गीगाफाइबर के जरिए ही देख पाएंगे।

इसके अलावा एक बेहद खास सर्विस भी जियो गीगाफाइबर के यूज़र्स को मिलने वाली है। इस सर्विस के जरिए यूज़र्स घर बैठे सभी फिल्मों और वेब सीरीज को लॉन्च होने वाले दिन ही प्रीमियम तौर पर देख पाएंगे।

इसके लिए उन्हें किसी भी सिनेमा हॉल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो कंपनी ने अपने इस खास सर्विस का नाम Jio First-Day-First-Show Movie रखा है। इस सर्विस को कंपनी साल 2020 के बीच में लॉन्च करेगी।

4. चौथा प्लान: JioPostPaid Plus

JioPostPaid Plus सर्विस के जरिए यूज़र्स को Platinum Grade Service & Product Experience का फायदा मिलेगा। इसके कुछ खास फीचर्स के जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. India's first priority SIM set-up Service at home

इस सुविधा के जरिए जियो गीगाफाइबर के यूज़र्स को घर बैठे अपने किसी दूसरे नेटवर्क को बिना बदलें जियो नेटवर्क में बदलने की सुविधा मिलेगी। जियो का एक मेंबर व्यक्तिगत तौर पर यूज़र्स के घर पर जाकर उनके नेटवर्क को जियो में बदलने की सुविधा देगा। इसके लिए यूज़र्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

2. Seamless data & Voice connectivity everywhere

जियो गीगाफाइबक के यूज़र्स को बिना किसी रूकावट और बिना किसी परेशानी के घर के साथ-साथ घर के बाहर हर जगह एक बेहतरीन इंटरनेट डेटा और वॉयस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।

3. Unprecendented family plans with data sharing

जियो गीगाफाइबक के यूज़र्स एक ही प्लान के जरिए अपने घर परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ सकते हैं। इसका मतलब सिर्फ एक ही प्लान को खरीदकर घर के सभी सदस्य इंटरनेट डेटा को शेयर कर सकते हैं और बढ़िया इंटरनेट स्पीड के साथ इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं।

4. International Roaming at a fraction of a cost

जियो गीगाफाइबक के यूज़र्स बहुत ही कम कीमत में इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। इसके लिए उन्हें बहुत ही कम कीमत का भुगतान करना होगा।

5. Phone upgrades at preferential rates

इसके जरिए जियो गीगाफाइबक के यूज़र्स बहुत ही कम और ऑफर्डेबल कीमत पर अपने फोन को अपग्रेड कर सकते हैं।

6. All Your Home Solutions

जियो गीगाफाइबक के यूज़र्स घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल के स्क्रीन पर 24 घंटे हर एक चीज की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। यूज़र्स को किसी भी चीज के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी।

5 सितंबर से सभी प्लान्स होंगे उपलब्ध

इन सभी चीजों की जानकारी देने के बाद जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि इन सभी प्लान्स के बारे में पूरी जानकारी 5 सितंबर 2019 से जियो के ऑफिसियल वेबसाइट jio.com और MyJioApp पर उपलब्ध हो जाएगी।

फ्री मिलेगा एक HD/4K LED TV

इसके अलावा जियो कंपनी के मालिक ने जियो गीगाफाइबर के यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर्स की भी घोषणा की है। इसके जरिए जो भी यूज़र्स जियो गीगा फाइबर का एक साल वाला प्लान जिसका नाम Jio Forever Annual Plan है, खरीदेंगे उन्हें एक फुल एचडी 4K एईडी टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। कंपनी ने इसे जियो फाइबर वेलकम ऑफर का नाम दिया है।

Jio के कुछ खास कामयाबियां

मुकेश अंबानी ने कुछ आंकड़ों को बताते हुए कहा है कि जियो अब भारत का डिजिटल गेटवे ऑफ इंडिया बन चुका है। उन्होंने बताया कि रिलायंस अब भारत का सबसे बड़ा रिटेलर बन चुका है। रिलायंस कंपनी अपने को 1 लाख 30 हजार करोड़ के टर्नओवर के साथ सबसे बड़ा रिटेलर बन चुका है, जोकि भारत के दूसरे सबसे बड़े रिटेलर से भी 4 गुना ज्यादा है।

इसके आगे बात करते हुए रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो को भारतीय यूज़र्स ने काफी साथ दिया है। भारतीय यूज़र्स ने जियो को बड़ी शानदार तरीके से अपनाया है। उन्होंने बताया कि जियो के आने से पहले भारतीय इंटरनेट एक अंधेरी दुनिया में था और अब जियो के आने के बाद जियो ने भारत के इंटरनेट डेटा से चमका दिया है।

जियो बना भारत का नंबर वन और दुनिया का नंबर दो टेलिकॉम नेटवर्क

उन्होंने बताया कि जियो कंपनी का यूज़र्स बेस अब 340 मिलियन से भी ज्यादा हो चुका है और अभी भी हर महीने 10 मिलियन नए यूज़र्स हर महीने जियो कंपनी के साथ जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि यूज़र्स के बढ़ने का रेशियो बहुत ही बेहतरीन है। इसके बाद मुकेश अंबानी ने पूुरी रिलायंस कंपनी की तरफ पूरे भारत के धन्यवाद देते हुए कहा कि जियो के ऊपर इस तरह का अनोखा विश्वास दिखाने के लिए पूरे भारत को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं।

Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

उन्होंने भारतीय यूज़र्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी वजह से ही जियो ना सिर्फ भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क बन गया है बल्कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क भी बन गया है। उन्होंने बताया कि जियो के इस सफलता के पीछे दो मुख्य स्तंभ हैं। पहला डिजिटल कनेक्टिविटी और दूसरा डिजिटल प्लेटफॉर्म एंड सॉल्यूशन।

उन्होंने बताया कि डिजिटल कनेक्टिविटी की वजह से हम एक सबसे उत्तम क्वालिटी और अफॉर्डबलिटी के साथ भारत के हर व्यक्ति को कनेक्ट कर पाए, भारत के हर जगह को कनेक्ट कर पाए और भारत की हर चीज को कनेक्ट कर पाए। इस बात को उन्होंने अंग्रेजी टैगलाइन के साथ कहा कि Digital Connectivity:- Connect Everyone, Every Place, Everything.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि जियो की सफलता के पीछे उसके दूसरे स्तंभ का नाम है डिजिटल प्लेटफॉर्म एंड सॉल्यूशन। इसके जरिए हमने भारत के हर व्यक्तियों की रोजमर्रा जीवन में होने वाली जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए उनके हर समस्या का घर बैठे समाधान निकालने की कोशिश की। इसमें मनोरंजन, ई-कॉमर्स, फाइनेसिंयल सर्विसेस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ई-गर्वनेंस जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mukesh Ambani, the owner of Reliance Company, finally announced the launch date of one of his service Jio GigaFiber. He said that on September 5, the third anniversary of Jio, Reliance company is going to launch its new service Jio GigaFiber for all users commercially.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X