Jio Gigafiber vs Airtel Broadband: कौनसा इंटरनेट सर्विस होगा सबसे अच्छा...?

|

रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में आने के बाद से काफी कुछ बदल गया है। बाकी टेलिकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। जियो के सस्ते प्लान्स को चुनौती देने के लिए दूसरे ऑपरेटर्स को भी अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा है।

 
Jio Gigafiber vs Airtel Broadband: कौनसा इंटरनेट सर्विस होगा सबसे अच्छा...?

बता दें, अब जियो अपने जियो गीगाफाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड सेक्टर में एंट्री करने के लिए तैयार है। जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग चल रही है और देश के कुछ शहरों के चुनिंदा ग्राहक इसकी सेवाएं ले भी रहे हैं। जियो इसे प्रीव्यू सर्विस के तौर पर उपलब्ध करा रहा है।

 

जियो ने बताया कि इस सेवा के पूरी तरह शुरू होने पर यूजर्स को 1Gbps की इंटरनेट स्पीड दी जाएगी। हालांकि जियो को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल कंपनी भी अपनी तैयारी में जुट गई है। बता दें, कंपनी अब अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में काफी बदलाव कर रही है।

कीमत, डेटा, स्पीड

कीमत की बात है करें तो रिलायंस कंपनी का जियो गीगाफाइबर एयरटेल से सस्ता है। कंपनी यूजर्स को फ्री ऑफ कॉस्ट प्लान ऑफर कर रही है। बता दें, जियो गीगाफाइबर के राउटर की कीमत 4,500 रुपये है। वहीं, एयरटेल अपने यूजर्स को 499 रुपये से लेकर 2,100 रुपये तक के प्लान दे रहा है।

जीएसटी जोड़ने पर इनकी कीमत थोड़ी और बढ़ जाती है। डेटा की बात करे तो एयरटेल के पास कुछ प्लान्स को छोड़कर बाकी सभी FUP लिमिट (150GB से 1200GB) वाले प्लान हैं।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत बहुत सारे खास फीचर्स से लैसयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत बहुत सारे खास फीचर्स से लैस

दिल्ली में एयरटेल 1200GB तक के FUP लिमिट वाले प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, जियो द्वारा यूजर्स को FUP लिमिट वाला एक प्लान ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के प्रीव्यू ऑफर में यूजर्स को 100GB FUP कैपिंग के साथ 100Mbps की स्पीड दी जाती है।

बता दें, यूजर्स 100GB की इस कैपिंग को फ्री ऑफ कॉस्ट सैशे से रिचार्ज कर सकते हैं। इस रिचार्ज में यूजर्स को डेली यूज के लिए 40GB डेटा दिया जाता है। स्पीड के मामले में रिलायंस जियो हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए FTTH कनेक्टिविटी पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 भारत में हुआ लॉन्च, कलर, कैमरा, क्वालिटी सबकुछ बेहतरीनयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 भारत में हुआ लॉन्च, कलर, कैमरा, क्वालिटी सबकुछ बेहतरीन

जियो फिलहाल 5Ghz वाई-फाई नेटवर्क और इंटरनेट पर 100Mbps की स्पीड देने का दावा कर रहा है। जियो अभी इस स्पीड को प्रीव्यू ऑफर में उपलब्ध करा रहा है। एयरटेल अपने सबसे प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान में 300Mbps की स्पीड पेश कराता है।

कंपनी का सबसे कम स्पीड वाला प्लान 8Mbps की स्पीड देता है। हालांकि एटरटेल के ये प्लान सभी सर्कल में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिसके चलते कंपनी कुछ जगहों पर अभी भी 20Mbps की स्पीड दे रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Jio is ready to enter the broadband sector through his Geo Geigerfiber. The testing of Geo GigaFiiber is in progress and selected customers from some cities of the country are also taking this service. However, Bharti Airtel Company has also begun to prepare itself to compete with Geo. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X