Jio GigaFiber को टक्कर, Tata Sky ब्रॉडबैंड लाया 100 Mbps स्पीड वाला प्लान

By Devesh
|

जियो कंपनी जो भी सर्विस शुरू करती है, वहां दूसरी कंपनियों के साथ कंप्टीशन शुरू हो जाता है। जियो अपने अच्छे और सस्ते ऑफर्स के साथ सर्विस की शुरुआत करती है, जिसकी वजह से यूजर्स आकर्षित होकर जियो सर्विस इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। उसके बाद उस सर्विस की दूसरी कंपनियां भी मार्केट में जमे रहने के लिए नए ऑफर्स लेकर आती है। हालांकि कंपनी के इस कंप्टीशन में फायदा तो यूजर्स का ही होता है।

Jio GigaFiber को टक्कर, Tata Sky ब्रॉडबैंड लाया 100 Mbps स्पीड वाला प्लान

अब ब्रॉडबैंड सर्विस में कंप्टीशन

जियो सिम के लॉन्च के वक्त ऐसा ही हुआ था, जिसकी वजह से आज कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं काफी सस्ती हो चुकी हैं। अब जियो ब्रॉडबैंड सर्विस में भी शुरुआत करने जा रहा है। जिसके लिए जियो गीगाफाइबर को कंपनी ने लॉन्च किया था। जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। इस वजह से दूसरी ब्रॉडबैंड सर्विस कंपनी ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

जियो गीगाफाइबर vs टाटा स्काई ब्रॉडबैंड

टेलीकॉम रिपोर्ट के मुताबिक डीटीएच सर्विस कंपनी टाटा स्काई ने जियो गीगाफाइबर को टक्कर देने के लिए अपने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जियो गीगाफाइबर की सर्विस भारत के किन क्षेत्रों में शुरू होगी, इसका खुलासा अभी तक किया गया है। वहीं टाटा स्काई की ब्रॉडबैंड सर्विस फिलहाल 12 शहरों में मौजूद है। जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, और मीरा-भायन्दर शामिल हैं।

टाटा स्काई का एक महीने वाला प्लान

हालांकि जियो गीगाफाइबर ने अभी तक अपने प्लान के बारे में कोई खास जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के कुछ प्लान पर नजर डालते हैं। सबसे पहले हम टाटा स्काई के एक महीने वाले प्लान पर नजर डालते हैं। एक महीने वाले में 4 प्लान है, पहला 999 रुपये में 5 mbps, 1,150 रुपये में 10 mbps, 1,500 रुपये में 30 mbps, 1,800 रुपये में 50 mbps और 2,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड मुहैया कराई जाएगी।

इसके अलावा 999 रुपए में एक महीने के लिए 60 जीबी डेटा प्लान और 1,250 रुपए में 125 जीबी डेटा प्लान भी दिया जाएगा। इसमें ध्यान देने वाली बात है कि ग्राहकों को 1,200 रुपए का इंस्टॉलेंशन चार्ज देना होगा और साथ में वाईफाई राउटर फ्री मिलेगा। जबकि जियो गीगाफाइबर की बात करें तो कंपनी ने 4,500 रुपए का रिफंडेबल एमाउंट रखा है जो कि वाईफाई राउटर का चार्ज होगा।

टाटा स्काई का 3 महीने वाला प्लान

अब टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस के तीन महीने वाले प्लान की बात करते हैं। इसके अंदर 2,997 रुपए, 3,450 रुपए, 4,500 रुपए, 5,400 रुपए और 7,500 रुपए वाले प्लान हैं जिसमें क्रमश: 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 2,997 रुपए में 60 जीबी का और 3,750 रुपए में 125 जीबी का तीन महीने तक मंथली प्लान भी उपलब्ध होगा।

टाटा स्काई का 5 महीने वाला प्लान

अब इसी तरह से पांच महीने के प्लान में 4,995 रुपये में 5 Mbps, 5,750 रुपये में 10 Mbps, 7,500 रुपये में 30 Mbps, 9,000 रुपये में 50 Mbps और 12,500 रुपये में 100Mbps की दी जाएगी। इसके अलावा 4,995 रुपए में 60 जीबी का और 6,250 रुपए में 125 जीबी का पांच महीने तक मंथली प्लान भी उपलब्ध होगा।

टाटा स्काई का 9 महीने वाला प्लान

अब नौ महीने के प्लान के बारे में भी आपको बता देते हैं। इसमें 8,991 रुपए, 10,350 रुपए, 13,500 रुपए, 16,200 रुपए, और 22,500 रुपए का प्लान है जिसमें क्रमश: 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps, और 100Mbps की स्पीड मुहैया कराई जाएगी। आपको बता दें कि यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं। इसके अलावा 8,991 रुपए में 60 जीबी का और 11,250 रुपए में 125 जीबी का 9 महीने तक मंथली प्लान भी उपलब्ध होगा।

टाटा स्काई का एक साल वाला प्लान

इन सभी प्लान के लिए टाटा स्काई ब्रांडबैंड का 12 महीने यानि कि एक साल वाला प्लान भी है। एक साल वाले प्लान में 11,988 रुपए में 5 Mbps, 13,800 रुपए में 10 Mbps, 18,000 रुपए में 30 mbps, 21,600 रुपए में 50 mbps और 30,000 रुपए में 100mbps प्रति सेकंड की स्पीड कंपनी की तरफ से मुहैरा कराई जाएगी। इसके अलावा 11,988 रुपए में 60 जीबी का और 15,000 रुपए में 125 जीबी का 12 महीने यानि कि एक साल तक मंथली प्लान भी उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to the telecom report, DTH service company Tata Sky has started rolling out its broadband internet service to give a hit to Geo Gigaphiber. Although Geo Gigaphiber has not yet shared any specific information about his plans, Tata Sky looks at some broadband plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X