Jio Gigafiber की शुरुआत में होगी देरी, जानिए इसकी हर ख़बर सिर्फ एक नजर में...

|

भारत के टेलिकॉम सेक्टर में आजकल किसी कंपनी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है तो वो जियो कंपनी है। जियो कंपनी ने पहले अपने 4जी सिम को लॉन्च करके पूरे देश के आर्कषण का केंद्र बन गया। उसके बाद कंपनी ने अपना फीचर फोन लॉन्च करके भी लोगों को अपनी ओर खींच लिया। अब कंपनी जियो गीगाफाइबर के जरिए लोगों को अपनी तरफ और बाकी ब्रॉडबैंड कंपनियों को लोगों से दूर करने की कोशिश में लगी हुई है।

Jio Gigafiber की शुरुआत में होगी देरी, जानिए इसकी हर ख़बर सिर्फ एक नजर में...

जियो गीगाफाइबर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कंपनी का दावा है कि जियो गीगाफाइबर लोगों को कई तरह की सुविधा के साथ एक तेज इंटरनेट स्पीड भी मुहैया कराएगा। ऐसे में कंपनी कई जानकारों का मानना है कि जियो कंपनी सिम की तरह गीगाफाइबर में भी शुरुआती दौर में कुछ ऑफर्स पेश कर सकती है। लिहाजा जियो कंपनी की गीगाफाइबर सर्विस चर्चा के चरम पर है। यूजर्स इस सर्विस की शुरुआत होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब लगता है कि यूुजर्स को थोड़ा वक्त और इंतजार करना पड़ सकता है।

जियो गीगाफाइबर सर्विस में होगी देरी

रिलायंस जियो अपनी इस नई सर्विस की शुरुआत मार्च 2019 में करने वाला था लेकिन अब ख़बर आ रही है कि जियो गीगाफाइबर की शुरुआत में कुछ देरी हो सकती है। दरअसल, पायलट टेस्टिंग के दौरान जियो गीगाफाइबर में लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या सामने आई है। जिसकी वजह से अब इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। जियो गीगाफाइबर की लॉन्चिंग देशभर के 1,100 शहरों में होनी है।

जियो गीगाफाइबर क्या है...?जियो गीगाफाइबर क्या है...?

इस सर्विस से क्या फायदे होंगे...?

इस सर्विस से बहुत सारे फायदा आपको मिलेंगे। जैसे आप आसानी से अल्ट्रा एचडी मूवी, एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और वर्चुअल रियल्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन सभी सर्विस से आपको वॉयस एक्टिवेटिड असिस्टेंट सर्विस का भी एक्सेस मिलेगा। जियोगीगाफाइबर के और भी कई फायदे ग्राहकों को होंगे। घरों के अलावा जियोगीगाफाइबर छोटे बिजनेस को भी तेज इंटरनेट देने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस की कीमत और खास ऑफर्स के बारे में जानिएयह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस की कीमत और खास ऑफर्स के बारे में जानिए

इससे छोटी कंपनियों को बड़ी कंपनियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी क्योंकि छोटी कंपनियों को जियोगीगाफाइबर की वजह से पावरफुल क्लाउड एप्लिकेशन का एक्सेस मिलेगा। हालांकि कंपनी ने बड़ी एंटरप्राइसेज को भी सपोर्ट देने की बात की है। रिलायंस कंपनी का मानना है कि इस सर्विस की वजह से देश की इकॉनमी ग्रोथ में काफी मदद मिलेगी।

जियो गीगाफाइबर प्लान में क्या होगा...?

गौरतलब है कि कंपनी ने अभी तक इस सर्विस के प्लान के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान की शुरुआत 500 रुपए से हो सकती है। कुछ लोगों का मानना है को जियो ग्राहक भी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि जियो सिम की तरह गीगा फाइबर की भी सर्विस शुरुआती कुछ महीनों के लिए मुफ्त हो सकती है। हालांकि जैसा हमने आपको पहले भी बताया कि रजिस्ट्रेशन के वक्त 4,500 रुपए की राशि देनी होगी जो बतौर सिक्योरिटी मनी के तौर पर ही जाएगी। यह पैसा राउटर के लिए लिया जाएगा जो यूजर्स के घर पर लगाया जाएगा। जब यूजर्स सर्विस का उपयोग नहीं करना चाहेंगे तो राउटर लौटाकर सिक्योरिटी मनी वापस ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Jio GigaFiber is being discussed all over the country. The company claims that Jio GigaFiber will provide people with a variety of facilities and a fast Internet speed. Users are waiting for the launch of this service but now it seems that the eugers may have to wait a little longer. Know everything in GigaFiber's article in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X