आ रहा है JioHome Tv, इंटरनेट की तरह अब टीवी भी होगा काफी सस्ता

|

पिछले एक-दो सालों में इंडिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान बचा होगा जिसने "जियो" का नाम ना सुना हो। यह कहना गलत नहीं होगा कि जियो ने भारत देश में डिजिटल क्रांति की शुरुआत की है।

महज दो साल पहले भारत के ज्यादातर लोग इंटरनेट का उपयोग नहीं करते थे लेकिन अब माहौल पूरा बदल चुका है। इस बदले हुए माहौल का पूरा श्रेय सिर्फ जियो को जाता है।

आ रहा है JioHome Tv, इंटरनेट की तरह अब टीवी भी होगा काफी सस्ता

जियो की वजह से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी ग्राहकों कम दाम में ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की शुरुआत कर दी।

जियो ने जब पेश किया था फ्री इंटरनेट-

जियो ने जब फ्री इंटरनेट डेटा देने की घोषणा की तो आपको याद होगा कि कैसे सड़कों और दुकानों में लोगों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। जरा सोचिए अगर इसी तरह जियो डीटीएच की सुविधा भी देने लगे तो दुकानों में और कितनी बड़ी लाइन लगेगी।

टेलीकॉम इंडस्ट्री के बाद ब्रॉडबैंड सेगमेंट में एंट्री-

टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाका करने के बाद रिलायंस जियो अब डायरेक्ट टू होम सर्विस और ब्रॉडबैंड सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन वो देश भर में मात्र 400 रुपए की कीमत में ग्राहकों को सभी एचडी चैनल्स देने पर विचार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जियो अपने डीटीएच सर्विस का नाम "जियो होम टीवी" रखने वाली है।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)

खबरों के मुताबिक कंपनी जल्द ही डीटीएच सेट टॉप बॉक्स और आईपीटीवी सर्विस लॉन्च कर सकती है। इस सर्विस को रिलायंस JioHomeTV के नाम से लॉन्च कर सकती है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार जियो होम टीवी जितने सस्ते में चैनल की सुविधा देने जा रही है उससे लगता है कि कुछ दिन में डीटीएच सर्विस में भी टेलीकॉम जैसा ही बदलाव आ जाएगा।

JioHomeTV पर 400 रुपए में 200 एचडी चैनल्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स के लिए जो जियो कंपनी मात्र 400 रुपए में 200 एचडी चैनल्स की सुविधा मुहैया कराएगी। इस हिसाब से जियो मात्र 2 रुपए में अपने ग्राहक को कुल 28 दिनों तक एक एचडी चैलन दिखाएगी। सूत्रों के मुताबिक जियो की यह मासिक स्कीम 28 दिनों के लिए मान्य होगी।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि, यह अभी टेस्टिंग फेज में है और इसलिए यह जियो ऐप पर भी दिखा था। अधिकारी ने बताया कि मोबाइल टेरिफ के तरह यह भी काफी सस्ता होगा।

यूजर्स को मिलेगा सीधा फायदा-

जियोहोम टीवी eMBMS (Enhanced Multimedia Broadcast Multicast Service) पर आधारित हो सकता है। कंपनी इसकी टेस्टिंग में जुटी है। eMBMS एक हाइब्रिड टेक्नॉलजी है, जो टीवी चैनल्स-एफएम रेडियो प्रसारण तकनीक और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीक का मिश्रण है। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर JioBroadcast app भी दिखा था।

जियो डीटीएच सर्विस के आने के बाद इंडस्ट्री में प्राइस वॉर छिड़ना तय लग रहा है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह जल्द ही डीटीएच पोर्टेबिलिटी सर्विस भी शुरू होने जा रही है। इसके लिए सीडॉट ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है और जल्द ही यह पूरे देश में लागू हो सकती है। मोबाइल यूजर्स की तरह ही टीवी दर्शकों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
After creating a buzz in the telecom industry, it looks like Reliance Jio is focusing on the television and broadband sectors. The company is rumored to be working on DTH and IPTV services.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X