Jio ने डाउनलोडिंग स्पीड में और वोडा ने अपलोडिंग स्पीड में मारी बाजी

|

भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में सभी कंपनियों के बीच काफी प्रतिस्पर्घा चल रही है। इसमें सबसे जियो कंपनी चल रही है, जिसके पीछा वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियां कर रही है। इस वक्त भारत के ज्यादातर लोग जियो को ही सबसे अच्छा नेटवर्क बता रहे हैं। यूजर्स के इस अनुभव पर टेलिकॉम रेगुलर ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने भी मुहर लगा दी है। ट्राई ने फरवरी महीने की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इस महीने डाउनलोडिंग स्पीड टेस्ट के मामले में सबसे आगे जियो कंपनी रही वहीं अपलोडिंग स्पीड टेस्ट के मामले में सबसे आगे वोडाफोन कंपनी रही है।

 
Jio ने डाउनलोडिंग स्पीड में और वोडा ने अपलोडिंग स्पीड में मारी बाजी

डाउनलोडिंग में जियो सबसे आगे

ट्राई के मुताबकि रिलायंस जियो कंपनी 20.9 megabit प्रति सेकंड की स्पीड के साथ इस महीने सबसे तेज नेटवर्क बनकर उभरा है। वहीं औसतन डाउनलोडिंग स्पीड की बात करें तो इस दौरान वह 20.9 megabit प्रति सेकंड रह है। इसके साथ ही एयरटेल और वोडाफोन भी क्रमश: 9.4 एमबीपीएस और 6.7 एमबीपीएस की स्पीड कामय रखने में कामयाब हुई।

 

यह भी पढ़ें:- कैसे चेक करें जियो की इंटरनेट स्‍पीड ?यह भी पढ़ें:- कैसे चेक करें जियो की इंटरनेट स्‍पीड ?

वहीं आइडिया कंपनी की बात करें तो उसकी डाउनलोडिंग स्पीड में भी पहले से सुधार आया है। जनवरी में आइडिया की स्पीड 5.5 एमबीपीएस थी जो फरवरी में 5.7 एमबीपीएस हो गई। आपको बता दें कि वोडाफोन और आइडिया कंपनी अब एक इकाई के रूप में वोडाफोन-आइडिया के रूप में काम करती है। फिरभी ट्राई ने इन दोनों के आंकड़े अलग-अलग घोषित किए हैं।

अपलोडिंग में वोडाफोन सबसे आगे

फरवरी के महीने में डाउनलोडिंग टेस्ट में जियो सबसे आगे रही तो वहीं अपलोडिंग टेस्ट के मामले में वोडाफोन ने बाजी मारी। फरवरी महीने में वाडाफोन में औसतन अपलोडिंग टेस्ट के मामले में 6 एमबीपीएस की स्पीड के साथ सबसे आगे रहने में कामयाबी पाई। जबकि जनवरी के महीने में यह स्पीड 5.4 एमबीपीएस थी।

यह भी पढ़ें:- 4G स्पीड में Jio सबसे आगे, Airtel, Voda समेत सभी को छोड़ा पीछेयह भी पढ़ें:- 4G स्पीड में Jio सबसे आगे, Airtel, Voda समेत सभी को छोड़ा पीछे

अपलोडिंग स्पीड टेस्ट के मामले में जियो 4.5 एमबीपीएस की स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर रही। वहीं आइडिया की अपलोडिंग स्पीड में पहले से गिरावट दर्ज की गई जो फरवरी में 5.6 एमबीपीएस रही और इस मामले में आइडिया दूसरे नंबर पर रही। वहीं एयरटेल कंपनी इस मामले में सबसे नीचे चौथे नंबर पर रही है। एयरटेल कंपनी की स्पीड 3.7 एमबीपीएस रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is a lot of competition among all the companies in the Indian telecom industry. In this, the most popular company is going on, followed by companies like Vodafone and Airtel. At present, most of the people of India are telling Geo the best network. The telecom Regular Authority of India (TRAI) has also stamped on this experience of the users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X