49 रुपए में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा व एसएमएस

By Neha
|

रिलायंस जियो टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान के जरिए उपभोक्ताओं को किसी और नेटवर्क से दूर रखना चाहती है। इसी लिए जियो ने सभी कीमत और वैलिडिटी वाले प्लान पेश कर चुकी है। गुरुवार को जियो ने 49 रुपए और 153 रुपए के दो प्लान पेश किए हैं।

ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। दोनों प्लान में यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं जियो के इन दोनों प्लान में यूजर्स को क्या फायदा मिल रहा है।

49 रुपए में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा व एसएमएस

49 रुपए का प्लान-

49 रुपए का प्लान-

जियो ने ये दोनों प्लान कंपनी के फीचर फोन जियोफोन के यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फ्लान का फायदा सिर्फ प्राइम मेंबर ले सकते हैं। 49 रुपए के प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और कुल 1जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर को 28 दिनों के लिए रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा ये जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

153 रुपए का प्लान-

153 रुपए का प्लान-

जियो के 153 रुपए के प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर को पिछले प्लान की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), रोजाना 100 एसएमएस और जियो ऐप पर कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर को इस प्लान में रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। रोज की 1जीबी डेटा लिमिट क्रोस होने पर स्पीड डाउन हो जाएगी। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

जियो डेटा बूस्टर प्लान-

जियो डेटा बूस्टर प्लान-

जियो ने अपने यूजर्स के लिए डेटा बूस्टर प्लान भी पेश किए हैं। ये प्लान तब यूजर्स के काम आते हैं, जब वैलिडिटी के पहले डेटा लिमिट खत्म हो जाती है और यूजर डेटा इस्तमेला करना चाहता है। 11 रुपए के डेटा बूस्टर प्लान में यूजर को 100एमबी डेटा मिलता है। अगर आपको 1जीबी डेटा की जरूरत है, तो इसके लिए 51 रुपए वाले डेटा बूस्टर प्लान को लेना होगा। 91 रुपए के प्लान में 2जीबी डेटा मिलता है।

जियो प्राइम मेंबर प्लान-

जियो प्राइम मेंबर प्लान-

जियो के अन्य प्राइम मेंबरशिप प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस मिलते हैं। जियो का 19 रुपए के प्लान पर 200एमबी डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो के 49 रुपए के प्लान पर 600 एमबी डेटा मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
jio ne jiophone users ke liye 2 new plan launch kiye hain. ye plan 28 days ki validity ke sath aate hain jiisme sers ko unlimited calling ke sath data aur sms bhi milte hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X