Jio ने "जियो गीगा फाइबर" सर्विस को किया लॉन्च, जानें इस सर्विस की खास बातें

By Devesh
|

रिलायंस कंपनी ने आज बहुत सारी चीजों की घोषणा की है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने आज जियो फोन 2 के साथ-साथ और भी कई चीजों के बारे में घोषणाएं की। इनमें से एक बड़ी अहम घोषणा है। दरअसल, रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन जियोगीगाफाइबर की घोषणा की है। FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस 1,100 शहरों में उपलब्ध होगी। ग्राहक इस सर्विस के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Jio ने 'जियो गीगा फाइबर' सर्विस को किया लॉन्च, जानें इस सर्विस की खास बातें

इस सर्विस से बहुत सारे फायदा आपको मिलेंगे। जैसे आप आसानी से अल्ट्रा एचडी मूवी, एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और वर्चुअल रियल्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन सभी सर्विस से आपको वॉयस एक्टिवेटिड असिस्टेंट सर्विस का भी एक्सेस मिलेगा। जियोगीगाफाइबर के और भी कई फायदे ग्राहकों को होंगे। घरों के अलावा जियोगीगाफाइबर छोटे बिजनेस को भी तेज इंटरनेट देने में मदद करेगा। इससे छोटी कंपनियों को बड़ी कंपनियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी क्योंकि छोटी कंपनियों को जियोगीगाफाइबर की वजह से पावरफुल क्लाउड एप्लिकेशन का एक्सेस मिलेगा। हालांकि कंपनी ने बड़ी एंटरप्राइसेज को भी सपोर्ट देने की बात की है। रिलायंस कंपनी का मानना है कि इस सर्विस की वजह से देश की इकॉनमी ग्रोथ में काफी मदद मिलेगी।

फिलहाल कंपनी अपनी सभी सर्विस को बीटा ट्रायल पर टेस्ट कर रही है। अपनी कंपनी की वार्षिक एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो यूजर का बेस बढ़कर 21.5 करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने यह उपलब्धि महज दो साल में हासिल की है। इसके अलावा कंपनी के मालिक ने कहा कि देश में जियो ग्राहकों की संख्या 2.5 करोड़ हो गई है। वहीं कंपनी ने भारत में जियोफोन की सफलता को देखते हुए आज जियो फोन 2 को भी लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Company has announced Broadband connection Geogebafiber. The FTTH broadband service will be available in 1,100 cities. Customers can register for this service from August 15. It will be able to use Ultra HD Movie, HD Video Conference Call, Smart Home Solutions and Virtual Realty apps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X