Jio ने लॉन्च किया Jio Phone 2, बेहद कम दाम में काफी फीचर्स

By GizBot Bureau
|

आजकल हम जब कभी भी टेलिकॉम कंपनी की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम रिलायंस जियो का आता है। देश की आधी जनसंख्या जियो का इस्तेमाल कर रही है। जियो ने सबसे पहले फ्री इंटरनेट से पूरे बाजार में हंगामा मचा दिया था, इतना ही नहीं जियो की कॉल रेट भी लोगों को काफी आई। नेटवर्क पर धमाल मचाने के बाद जियो ने अपना जियो फोन लॉन्च किया जो काफी सस्ता था और जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। अब रिलायंस की सालाना आम बैठक में Jio Phone 2 को भी लॉन्च कर दिया गया है।

 
Jio ने लॉन्च किया Jio Phone 2, बेहद कम दाम में काफी फीचर्स

Jio Phone 2 पहले लॉन्च हुए जियो फोन का अपग्रेड वर्जन है। यह फोन पहले वाले फोन से स्पेसिफिकेशन के लिहाज से काफी अलग है। जियो ने हाल ही में जियो फोन के लिए Google Assistant को पेश किया था। Jio Phone 2 एक फीचर फोन है जिसमें आप WhatsApp, Facebook और YouTube जैसी ऐप का भी फायदा उठा पाएंगे। आजकल ये एप्स मनोरंजन के खास साधन है।

 

लुक की बात की जाए तो यह फोन काफी हद तक ब्लैकबेरी फोन से प्रेरित है क्योंकि यह फोन आपको ब्लैकबेरी फोन की तरह क्वर्टी कीपैड में मिलेगा। इस फोन को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि बाजार में पहले लॉन्च हुआ जियो फोन भी बिकेगा, आप चाहें तो पुराना फोन भी खरीद सकते हैंं, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बताया कि ग्राहक 21 जुलाई से Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर का फायद उठा सकते हैं। जिसमें पुराने जियो फोन के एक्सचेंज में आपको नया Jio Phone 2 मिल जाएगा, आपको सिर्फ इसके लिए 500 रुपये की राशि देनी होगी। Jio Phone 2 की कीमत मात्र 2,999 रुपये होगी।

अब हम इस फोन के फीचर के बारे में बात करते हैं। आपको बता दें कि यह फोन डुअल सिम होगा जिसमें नैनो सिम काम करेगी। Jio Phone 2 में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो भी मिलता है। साथ ही फोन में फोर वे नेविगेशन भी मिलता है।फोन में 2000 एमएएच की बैटरी होगी। फोन में 512 एमबी रैम मिलती है जबकि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है, जिसे बाद में 128 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है।

Jio Phone 2 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक वीजीए फ्रंट कैमरा मिलेगा। इतना ही नही, Jio Phone 2 में आपको पुराने जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया जाएगा। लोगों को जियो द्वारा लॉन्च किया गया जियो फोन काफी पसंद आया था , क्योंकि वह दिखने में काफी सिंपल फोन है लेकिन वह एक किफ़ायती 4G VOLTE फ़ीचर फोन है, जो 'स्मार्ट' ऐप के साथ लॉन्च हुआ था।

हालांकि Reliance Jio Phone एक सिम वाला फोन है, जबकि Jio Phone 2 फोन आपको डुअल सिम के साथ मिलेगा। जिसमें आप जियो के 4G इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। अब देखना यह है कि लोग लॉन्च होने वाले Jio Phone 2 को कितना पसंद करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Jio Phone 2 has been launched at Reliance's annual general meeting. Jio Phone 2 is the upgrade version of the first Launched phone. Geo had recently introduced Google Assistant to Geo Phone. Jio Phone 2 is a feature phone in which you will also be able to take advantage of apps like WhatsApp, Facebook and YouTube.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X