जियो के इस सस्ते प्लान में रोज मिलेगा 2 जीबी इंटरनेट डेटा

|

टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से रिलायंस जियो टॉप पर है और अपनी इसी पॉजिशन को बरकरार रखने के लिए कंपनी ऐसे प्लान्स लेकर आते हैं जो ग्राहकों को पसंद आएं। फिलहाल कंपनी के पास हर दिन 2 जीबी डेटा वाले कुछ बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स हैं। अगर इन प्लान की कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 249 रुपये से 2,599 रुपये के बीच है जो डेली 2 जीबी डेटी की सुविधा के साथ आते हैं। चलिए आज हम आपको जियो के 249 रुपए के प्लान के बारे में बताएंगे।

जियो के इस सस्ते प्लान में रोज मिलेगा 2 जीबी इंटरनेट डेटा

जियो का 249 रुपए का प्लान

जियो के 249 रुपए की कीमत वाले प्लान में यूज़र्स को हररोज़ 2 जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानि इस प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को कुल 56 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

वहीं, 249 रुपए के प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 FUP मिनट्स दिए जाते हैं। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 एसएमएस फ्री का भी लाभ मिलता है। साथ ही जियो ऐप्स की फ्री मेंबरशिप मिलती है।

35 करोड़ रुपए का लगा था फाइन

बता दें कि हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसके अनुसार ट्राई की ओर से 8 टेलीकॉम कंपनियों पर कुल 35 करोड़ रुपये का फाइन लगाया गया था। इनमें BSNL, Reliance Jio, Airtel, VI यानि Vodafone Idea, MTNL, Tata Teleservices, Videocon और Quadrant Teleservices जैसे नाम शामिल है जिन्हें दंड भुगतना पड़ेगा।

बताई गई सभी कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने ने डिजीटल पेमेंट करने वाले यूज़र्स की डिटेल्स साइबर क्रिमिनल्स के साथ साझा की थी। ये साइबर क्रिमिनल्स उन डिटेल्स के ज़रिए लोगों के साथ फ्रॉड करते थे। यूज़र्स के मोबाइल पर फेक एसएमएस आते थे जिनके साथ धोखाधड़ी की जाती थी। ट्राई का कहना है कि इन टेलिकॉम कंपनियों ने टेलिकॉम कमर्शल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रीफरेंस रेगुलेशन का उल्लंघन किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has been at the top in the telecom industry for a long time and to maintain its position, the company brings plans that customers will like. Currently the company has some great prepaid plans with 2GB data every day. If you talk about the price of these plans, then they are priced between Rs 249 to Rs 2,599, which come with the facility of 2 GB daily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X