जियो यूज़र्स हैं तो मिलेगा 100जीबी फ्री डाटा, जानिए कैसे

रिलायंस जियो एलजी जी6 के साथ दे रहा है 100जीबी डाटा फ्री।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो अपने फ्री ऑफर्स की मदद से पहले से ही यूज़र्स को लुभा रही है। कंपनी के आकर्षक ऑफर्स के चलते ही केवल 6 महीनों में 10 करोड़ यूज़र्स का आंकड़ा पार हुआ है। जियो समय समय पर अपने नए प्लान्स को यूज़र्स के लिए पेश करती है।

 
जियो यूज़र्स हैं तो मिलेगा 100जीबी फ्री डाटा, जानिए कैसे

शुरू में फ्री डाटा देने के बाद अब जियो अपनी सेवा के लिए शुल्क लेने लगा है। अब कंपनी एक बार फिर फ्री ऑफर लेकर आ गई है। इसमें जियो यूज़र्स को 100जीबी का अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा।

 

दरअसल जियो, एलजी जी6 खरीदने वाले ग्राहकों को यह ऑफर दे रही है। इसका मतलब है कि जो यूज़र्स 26अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक के बीच एलजी जी6 स्मार्टफोन खरीदेगी उन्हें यह फ्री डाटा मिलेगा। यह ऑफर जियो नए और पुराने दोनों ही यूज़र्स को मिलेगा।

इस ऑफर में मजे की बात ये है कि यह जियो के हर 309 रुपए या उससे अधिक के रिचार्ज पर ही मिलेगा।चलिए अब जानते हैं कि कैसे इस डाटा को पा सकते हैं।

जियो यूज़र्स हैं तो मिलेगा 100जीबी फ्री डाटा, जानिए कैसे

यदि आप पुराने जियो यूज़र हैं और आपने यह फोन खरीदा है तो आपको-
अपने नए एलजी जी6 में जियो सिम इन्सर्ट करें और फोन में मायजियो एप को डाउनलोड करें।
इसके बाद आपको फोन में 309 रुपए का रिचार्ज या फिर उससे अधिक कीमत का रिचार्ज करना होगा।
रिचार्ज होने के बाद आपके फोन में फ्री डाटा के लिए एक वाउचर भेज दिया जाएगा। यह 48 घंटों के अंदर मिलेगा।
जैसे ही आपको वाउचर के लिए नोटिफिकेशन मिले, आप एप में जाकर इसे रेडीम कर पाएंगे।

जियो यूज़र्स हैं तो मिलेगा 100जीबी फ्री डाटा, जानिए कैसे

यदि आप नए यूज़र हैं तो-
फोन में माय जियो एप डाउनलोड करने के बाद एक बारकोड जेनरेट करें, तभी आपको जियो सिम मिलेगा।
अब जियो सिम मिलने के बाद 309 रुपए का रिचार्ज कराएं या फिर उससे अधिक कीमत का रिचार्ज कराएं।
अब आपको रिचार्ज होने के बाद आपके फोन में फ्री डाटा के लिए एक वाउचर भेज दिया जाएगा। यह 48 घंटों के अंदर मिलेगा।
जैसे ही आपको वाउचर के लिए नोटिफिकेशन मिले, आप एप में जाकर इसे रेडीम कर पाएंगे।

{image_gallery1}

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio to offer 100GB free data with LG G6, here is how to get it. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X