Jio ऑफर के साथ पेश होगी OnePlus 7 सीरीज, 9300 रुपए तक का होगा फायदा

|

वनप्लस कंपनी आज भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के लिए भारतीय यूजर्स काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। पिछले साल इस वक्त वनप्लस कंपनी ने वनप्लस 6 को भारत में लॉन्च किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Jio ऑफर के साथ पेश होगी OnePlus 7 सीरीज, 9300 रुपए तक का फायदा

उसके बाद कंपनी ने वनप्लस 6टी और उसके अन्य वर्जन को लॉन्च किया। वनप्लस 6 सीरीज की सफलता के बाद यूजर्स वनप्लस 7 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार कंपनी अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही है।

इस फोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने बैंगलोर के इंटरनेशनल एक्सीबिशन सेंटर में एक इवेंट का आयोजन किया है। आज रात 8:15PM बजे इस इवेंट की शुरुआत होगी। आज कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसमें OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro होगा।

यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- "कंप्यूटर बाबा" की अद्भूत कहानी, सुनिए गिज़बॉट की जुबानी

वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन के लिए जियो कंपनी के साथ साझेदारी की है। जियो से साझेदारी के तरह यूजर्स को वनप्लस कंपनी का नया स्मार्टफोन खरीदने पर 9,300 रुपए तक का फायदा हो सकता है। OnePlus 7 या OnePlus 7 Pro खरीदने पर जियो कंपनी अपने यूजर्स को 299 रुपए के पहले रिचार्ज पर 5,400 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है।

Oneplus 7 सीरीज पर जियो का ऑफर

यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल MyJio ऐप पर जाकर 150 रुपये के 36 वाउचर के रूप में अपने कैशबैक को पा सकते हैं। इन वाउचर को यूजर्स 299 रुपए के रिचार्ज के साथ यूज़ कर पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को 36 बार 299 रुपए का प्लान सिर्फ 149 रुपए में मिलेगा यानि हर रिचार्ज पर 150 रुपए का फायदा होगा।

यह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro: 2000 रुपए हुआ सस्ता, पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैसयह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro: 2000 रुपए हुआ सस्ता, पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस

इस प्लान में यूजर्स को 3जीबी और 4जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिन की होगी। इसके साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और रिलायंस जियो की एक्सक्लूसिव ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा। आपको बता दें कि जियो कंपनी 5,400 रुपए का कैशबैक ऑफर तो दे ही रही है, उसके साथ-साथ यूजर्स को 3,900 रुपए का अतिरिक्त फायदा भी होगा।

3,600 रुपए का अतिरिक्त फायदा

जियो कैशबैक के अलावा वनप्लस के नए स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को Zoomcar बुकिंग पर 20% या 2,000 यानि अधिकतम 2000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा बस, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर अगर आप डिस्काउंट चाहते हैं तो वो भी आपको मिलेगा। EaseMyTrip पर यूजर्स फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 1,550 रुपये का डिस्काउंट और बस बुकिंग पर 15% का डिस्काउंट दिया जाएगा। इन सबके अलावा Chumbak भी ग्राहकों को 1,699 रुपए या उससे ज्यादा की पेमेंट करने पर 350 रुपए का डिस्काउंट देगा।

यह भी पढ़ें:- Vivo S1 Pro vs OPPO F11 Pro: कौनसा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है...?यह भी पढ़ें:- Vivo S1 Pro vs OPPO F11 Pro: कौनसा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है...?

लिहाजा वनप्लस के नए स्मार्टफोन यानि OnePlus 7 या OnePlus 7 Pro को खरीदने वाले जियो यूजर्स को काफी सारे फायदे होने वाले है। आपको बता दें कि यह ऑफर जियो के नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की सेल 19 मई से शुरू होगी। लिहाजा अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए और आज रात हिंदी गिज़बोट के साथ इन दोनों स्मार्टफोन की लाइव लॉन्चिंग देखिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has partnered with Geo Company for its new smartphone. Like partnership with Geo, users can benefit from buying a new smartphone of OnePlus Company, up to Rs 9,300. On buying OnePlus 7 or OnePlus 7 Pro, the Geo Company is offering instant cashback of Rs 5,400 on the first recharge of Rs 299.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X