Samsung Galaxy J2 (2018) पर 2,750 रुपए कैशबैक व 100 GB एक्स्ट्रा डेटा

|

अगर आप सैसमंग के फैन हैं और अपने लिए बजट स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आप सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ स्मार्टफोन को 2,750 रुपए कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सैमसंग के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को जियो 2,750 रुपए कैशबैक और 100 GB एक्स्ट्रा डेटा देगा। इससे पहले भी जियो कई स्मार्टफोन पर कैशबैक दे चुका है।

 
Samsung Galaxy J2 (2018) पर 2,750 रुपए कैशबैक व 100 GB एक्स्ट्रा डेटा

जियो के इस कैशबैक ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी J2 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ स्मार्टफोन खरीदने पर कई फायदे मिलेंगे। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक वैलिड है। यूजर्स को 2,750 रुपए कैशबैक प्राप्त करने के लिए 198 रुपए या 299 रुपए के प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज कराना होगा।

 

2750 रुपए का कैशबैक यूजर्स को 50 रुपए के 55 कैशबैक वाउचर्स के रूप में मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को एक्सट्रा 100 जीबी डेटा मिलेगा, जो 10 जीबी के 10 वाउचर्स के तौर पर मिलेगा।

बता दें कि इस ऑफर के अलावा जियो ने Holiday Hungama कैशबैक ऑफर भी पेश किया है। जियो के 399 रुपए के प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद इस प्लान की कीमत सिर्फ 299 रुपए रह जाएगी। बता दें कि जियो प्रीपेड यूजर को 50 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट कैशबैक वाउचर्स के रूप में मायजियो एप पर मिल जाएगा। बाकी 50 रुपए का डिस्काउंट फोनपे पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगा।

Samsung Galaxy J2 (2018) पर 2,750 रुपए कैशबैक व 100 GB एक्स्ट्रा डेटा

Holiday Hungama कैशबैक ऑफर सिर्फ 1 जून से लेकर 15 जून तक ही वैलिड है। इस कैशबैक ऑफर में यूजर्स को जियो ऐप पर 299 रुपए का रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज के बाद 50 रुपए इंस्टेंट डिस्काउंट कैशबैक वाउचर्स के रुप में मायजियो एप पर मिल जाएगा। बाकी बचे हुए 50 रुपए का कैशबैक 50 रुपए का कैशबैक वाउचर मायजिओ ऐप में फोनपे ऐप के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगा।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

जियो के 399 रुपए के प्रीपेड प्लान की कीमत कैशबैक के बाद 299 रुपए रह जाएगी। जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस प्लान का फायदा आज यानी 1 जून से 15 जून के बीच लिया जा सकता है। जियो का ये प्लान शुरुआती टैरिफ प्लान में से एक है। इस प्लान पर मिलने वाले फायदे की बात करें, तो इसमें यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा 4जी स्पीड पर मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग में) मिलता है। यूजर्स को 84 दिनों के लिए माय जियो ऐप और जियो टीवी ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio Offers Rs. 2750 Cashback and 100GB Data on Samsung Galaxy J2 (2018) and Samsung Galaxy J7 Duo.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X