Jio ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड, एयरटेल, वोडाफोन को छोड़ा पीछे

|

रिलायंस जियो ने 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा। जिसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कंपनी ने आते ही टेलिकॉम सेक्टर को हिला कर रख दिया। जिसके बाद से बाकी कंपनियों के लिए काफी चुनौती बढ़ गई है। रिलांयस जियो ने एक के बाद एक काफी सारें प्लान्स को पेश किया है और अभी तक करता आ रहा है।

Jio ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड, एयरटेल, वोडाफोन को छोड़ा पीछे

कंपनी ने प्लान की कीमत हमेशा से बाकी टेलिकॉम कंपनियों से कम ही रही है। जिसके कारण लोग जियो की तरफ काफी आकर्षित होते हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Reliance Jio ने दिसंबर महीने में एक बार फिर से अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाया है। TRAI द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ें के अनुसार, दिसंबर महीने में वोडाफोन एयरटेल जैसी कंपनियों का यूजर बेस गिरा है।

Reliance Jio के सब्सक्राइबर्स में बढ़ोतरी

पेश की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि Reliance Jio ने 85.6 लाख सब्सक्राइबर्स को दिसंबर महीने में जोड़ा हैं। जिससे कंपनी का यूजर्स बेस बढ़कर 28.01 करोड़ हो गया है। ट्राई ने अपनी एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि Vodafone Idea सब्सक्राइबर बेस के हिसाब से सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉकयह भी पढ़ें:- Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक

कंपनी को 23.32 लाख सब्सक्राइबर्स खोए हैं। हालांकि अब कंपनी के 41.87 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। जो कंपनी के लिए खुशखबरी है। वहीं, एयरटेल कंपनी की बात करें तो एयरटेल का कुल सब्सक्राइबर बेस 34.03 करोड़ है। आकंड़ो की माने तो नवंबर महीने के मुकाबले कंपनी को 15.01 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A report shows that Reliance Jio has increased its Subscriber Base once again in the month of December. According to data released by the TRAI on Wednesday, companies like Vodafone Airtel dropped the user base in the month of December. Let's tell you in detail about this news of Jio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X