Jio Phone 2 की चौथी फ्लैश सेल शुरू, अब WhatsApp फीचर्स से भी लैस

|

जियो कंपनी की शुरुआत हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इन दो सालों में जियो कंपनी भारत में इंटरनेट डेटा की क्रांति तो ला ही दी साथ में अपने स्पेशल फोन लॉन्च करके अधिकतर लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा को पहुंचा दिया। जियो कंपनी ने सबसे पहले अपना सिम लॉन्च किया और फिर अपना फोन पेश किया।

 
Jio Phone 2 की चौथी फ्लैश सेल शुरू, अब WhatsApp फीचर्स से भी लैस

इस बार जियो कंपनी ने अपने दूसरी सालगिरह से ठीक पहले जियो फोन 2 को मार्केट में लॉन्च कर दिया। इस फोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जियो ने अपने इस नए फोन में कम कीमत पर यूजर्स को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश की है। इस फोन के लिए कंपनी समय-समय पर फ्लैश सेल का भी आयोजन कर रही है।

 

Jio Phone 2 की चौथी फ्लैश सेल आज

आज जियो कंपनी अपनी जियो फोन 2 के लिए चौथी फ्लैश सेल का आयोजन करने जा रही है। आज दोपहर 12 बजे से जियो की चौथी फ्लैश सेल शुरू हो जाएगी। अगर आपको इस फोन को खरीदने की इच्छा है और आपने अभी तक इसे नहीं खरीदा है तो आपके पास आज एक अच्छा मौका है। आप इस फोन को चौथे फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं। अब बता दें कि ताजा ख़बरों के मुताबिक अब इस फोन में एक व्हाट्सऐप की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। लिहाजा आज यूजर्स चौथी फ्लैश सेल में इस फोन को खरीदने पर ज्यादा जोर देंगे। आज दोपहर 12 बजे से यूजर्स रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर जाकर इस फोन को खरीद सकते हैं।

अब तक तीन बार हुई फ्लैश सेल

आपको बता दें कि जियो फोन 2 के लिए तीसरी फ्लैश सेल 6 सितंबर को हुई थी जबकि दूसरी फ्लैश सेल 30 अगस्त को हुई थी और पहली फ्लैश सेल 15 अगस्त को की गई थी। पिछले दो सेल में अगर यूजर्स इस फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो 6 सितंबर को उनके पास इस फोन को खरीदने का एक और मौका है। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए है। यह एक क्वर्टी की-पैड फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के पहले स्लॉट में सिर्फ जियो सिम सपोर्ट करेगा लेकिन दूसरे स्लॉट में अन्य टेलीकॉम कंपनी की सिम भी सपोर्ट करेगी।

Jio Phone 2 का डिजाइन

इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ काफी सारे फीचर मिलेंगे। फोन का लुक ब्लैकबैरी फोन से काफी मिलता जुलता है। Jio Phone 2 एक 4जी फोन होगा। Jio Phone 2 में 2.4 इंच के क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ QWERTY कीपैड भी मिलता है। हार्डवेयर की बात की जाए तो नया Jio Phone 2 पुराने जियो फोन जैसा ही है। Jio Phone 2 के खास फीचर्स Jio Phone 2 में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और इसमें मेमोरी को बढ़ाने के लिए स्लॉट भी दिया गया है जिसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और कनेक्टिविटी

जियोफोन 2 में 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है जो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट-फेस स्नैपर दिया गया है। Jio Phone 2 में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसी के साथ फोन 14 घंटे का टॉक टाइम देता है। फोन में वाई-फाई, NFC, VOLTE स्पोर्ट के साथ ब्लूटूथ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैनिक बटन फोन की खास बात है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today Jio Company is going to organize the fourth flash cell for its Geo Phone 2. Today, the fourth flash cell of Geo will start from 12 noon. Now there is also a Whatsapp app facility available in this phone. Today at 12 noon, users can buy this phone by visiting Reliance Jio's official website Jio.com.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X