Jio Phone में गेम कैसे खेलें, Temple Run खेलने का भी तरीका जानें

By Gizbot Bureau
|

आजकल हर कोई गेम्स का दीवाना है। छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक गेम खेलने का भूत सवार है। हालांकि आज के दौर में सभी स्मार्टफोन्स में गेम खेलना पसंद करते हैं। स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भी ऐसे ही स्मार्टफोन्स का निर्माण करती हैं जिनमें हेवी गेम्स को खेला जा सकें। लेकिन अगर आपके पास मंहगे वाला स्मार्टफोन नहींं है तो आप जियो के फोन में इंट्रस्टिंग गेम्स खेल सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप जियो फोन में भी गेम खेल सकते हैं।

 

क्या आप जियो फोन में टैम्पल रन खेलना चाहते है...?

क्या आप जियो फोन में टैम्पल रन खेलना चाहते है...?

जियो फोन में गेम खेलने का तरीका बताने के बाद हम आपको एक खास गेम के बारे में भी बताएंगे कि उसे आप कैसे अपने फोन में खेल सकते हैं। आपने temple Run गेम के बारे में तो सुना ही होगा। जिसे साल 2011 में लॉन्च किया था। ऐसे बहुत सारे यूज़र्स हैं, जो टेंपल रन गेम को जियो फोन में खेलने का तरीका जानना चाहते हैं। इस बेहतरीन गेम को आप जियो के फोन में बहुत आसानी से खेल सकते हैं। आज हम आपको बताएंगेे कि इस टैम्पल रन को आप जियो के फोन में कैसे खेलें।

जियो फोन में ऑनलाइन वीडियो गेम्स कैसे खेलें
 

जियो फोन में ऑनलाइन वीडियो गेम्स कैसे खेलें

स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन का सेटिंग्स में जानकर इंटरनेट डेटा ऑन करें।

स्टेप 2- ब्राउजर को ओपन करें और सर्च बार में 4j.com लिखें।

स्टेप 3- वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां आपको ढेर सारे ऑनलाइन गेम्स मिल जाएंगे। वेबसाइट के इंटरफेस पर जाकर आप अपना पसंदीदा गेम सिलेक्ट करें और प्ले का बटन क्लिक करके गेम को इन्जॉय करें।

टैम्पल रन क्या है..?

टैम्पल रन क्या है..?

अब हम आपको एक फेमस और बच्चों की पसंदीदा गेम टेंपल रन के बारे में बताते हैं। टैम्पल रन है बहुत इंट्रस्टिंग गेम है। ये है 3D एंडलेस रनिंग वीडियो गेम है जिसे mangi Studios ने डेवलेप और पब्लिश किया है। इस गेम में प्लेयर एक एक्सप्लोरर को कंट्रोल करता है जो एक मंदिर की एक शापित मूर्ति को लेकर भागता है।

इस गेम को कैसे खेलें...?

इस गेम को कैसे खेलें...?

गेम में एक्सप्लोरर को शैतानों से बचना होता है जो उसे गेम में उसका पीछा करते हैं। शुरू में इस गेम को iOS के लिए रिलीज किया गया था लेकन बाद में टैम्पल रन को एंड्रॉयड और विंडोज फोन के लिए उपलब्ध कराया गया। इस गेम को ऑनलाइन या ऑफलाइन खेलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

टैम्पल रन की सक्सेस के बाद डेवलपर्स ने टैम्पल रन 2 और टैम्पल रन 3 सीक्वेल के तौर पर पब्लिश किए। गेम को खेलने के लिए प्लेयर को अलग अलग डायरेक्शन में मूव करना होता है इसके साथ जम्प का ऑप्शन भी मिलता है। अगर एक्सप्लोरर पकड़ा गया तो वो मर जाएगा और प्लेयर गेम से आउट हो जाएगा।

जियो फोन में खेलें टैम्पल रन 3

जियो फोन में खेलें टैम्पल रन 3

पिछले साल टैम्पल रन का तीसरा सीक्वेल लॉन्च हुआ था इसीलिए हम आपको लेटेस्ट पार्ट को खेलने का तरीका बताएंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि जियो के फोन में इस चैलेंजिंग गेम को कैसे खेला जा सकता है। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिन्हें फॉलो करते हुए आप टैम्पल रन खेल 3 सकते हैं।

स्टेप 1- जियो के फोन में टैम्पल रन 3 को खेलने के लिए आप अपने फोन का इंटरनेट डेटा ऑन करना होगा। जिसे आप सेटिंग्स में जाकर ऑन कर सकेंगे।

स्टेप 2- डेटा ऑन होने के बाद आपको फोन क ब्राउजर पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- ब्राउजर ओपन करें।

स्टेप 4- सर्च बार में Plonga.com लिखें। बता दें कि Plonga एक गेमिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर गेम्स को एड किया जा सकता है। वेबसाइट पर कई सारे ऑनलाइन गेम्स उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि इन ऑनलाइन गेम्स को खेलने के लिए उसके इंस्टॉल करने की ज़रूरत नही पड़ती। यानि आप डायरेक्ट किसी भी गेम को खेल सकते हैं।

स्टेप 5- जब आप plonga की वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे scroll करना होगा जहां पॉपुलर गेम्स लिखा होगा।

स्टेप 6- यहां आपको टेम्पल रन गेम का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और गेम प्ले करके खेलना शुरू करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, everyone likes to play games on smartphones. Smartphone manufacturing companies also manufacture similar smartphones in which heavy games can be played. But if you do not have an expensive smartphone, then you can play intresting games in Jio's phone. We will tell you in this article how you can play games in live phone also.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X